पाकुड़: कोरोना वायरस से बचाव रोकथाम उपचार के लिए शासन प्रशासन जहां जी-जान से लगे हुए हैं तो कुछ लोग बेवजह सड़कों पर लोग डाउन का उल्लंघन करते देखा जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने आज अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें-मां ललिता हॉस्पिटल का DC ने लिया जायजा, कहा- 200 बेड का होगा नोटिफाइड अस्पताल
नगर थाना के निकट जिला परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर बेवजह घूमने, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की बाइक जब्त कर ली. जप्त दर्जनों मोटरसाइकिल को थाना परिसर में रखा गया है. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहनों के कागजात, हेलमेट की जांच की और लॉकडाउन के दौरान घर से निकलने की वजह जाना. जांच के दौरान दर्जनों लोग कारण नहीं बता पाए. जिस कारण उनसे परिवहन विभाग ने जुर्माना वसूला और हिदायत देकर छोड़ दिया. हालांकि कुछ ऐसे लोगों की भी बाइक जप्त की गई, जो घरेलू जरूरत के सामान और दवा लेने निकले थे उन्हें सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा दिया गया.
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के पालन के लिए जिलेवासियों से अपील की गयी है और अधिकांश लोग इसका पालन भी कर रहे हैं. लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे थे. वैसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला गया ताकि लॉकडाउन का शत-प्रतिशत का अनुपालन हो सके.