पाकुड़: वन महोत्सव सह वृहत वृक्षारोपण अभियान के तहत महर्षी मेही आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किए गए. यहां कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक के जरिये वृक्षारोपण के महत्व एवं वनों की कटाई से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को रखा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए हम सामूहिक सर्वनाश करने का काम वनों की कटाई से कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को संवारने और सुधारने के लिए हम सभी को वन एवं जल की सुरक्षा की जिम्मेवारी लेनी होगी.
विधायक ने वन समितियों को प्रोत्साहित करने का भी वन विभाग के अधिकारियों से अपील की ताकि गांवों में वन माफियाओं द्वारा जंगलों की कटाई ना की जा सके. विधायक ने कहा कि वन माफियाओं ने पेड़ों का सफाया किया लेकिन बदनाम हुए गांव के आदिवासी.
वन प्रमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने पहाड़, पेड़ के अस्तित्व को बचाये रखने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज वनो की अंधाधुन कटाई के कारण पर्यावरण के साथ-साथ जल संकट की समस्या भी उत्पन्न हुई है इसलिए हमें कम से कम पांच-पांच पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
ये भी देखें- झारखंड के इस गांव की बदहाल तस्वीर की कहानी, सुनिए ग्रामीणों की जुबानी
मौके पर बांसलोई नदी किनारे जिले के सभी रेंजर, गणमान्य लोग सहित कस्तूरबा के छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी वृक्षारोपण किया.