ETV Bharat / state

पाकुड़ः जिला के सभी प्रखंडों में बनेगा स्थायी हेलीपैड, अधिकारियों ने स्थल किया चिन्हित - पाकुड़ में हैलीपेड के लिए अधिकारियों ने स्थल चिन्हित किया

पाकुड़ में अब स्थायी हेलीपैड बनेगा. हेलीपैड बनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने आज स्थल चिन्हित किया. पुलिस अधिकारियों को स्थल चयन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए स्थायी हेलीपैड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.

Permanent helipad will be built in all blocks of Pakur
पाकुड़ के सभी प्रखंडों में बनेगा स्थायी हेलीपैड
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:02 PM IST

पाकुड़: जिला के सभी प्रखंडों में अब स्थायी हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए व्यापक और प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसको लेकर अधिकारियों ने आज हैलीपैड बनाने के लिए कई स्थलों का दौरा कर, जिनमें उन्होंने कई हैलीपैड के लिए कई स्थलों को चिन्हित किया. जनसंपर्क अधिकारी कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला के डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी अंचलाधिकारियों ने गुरुवार को हैलीपैड बनाने के लिए स्थल चिन्हित किए हैं. इसके बाद अन्य कागजी प्रक्रियाएं की जाएंगी. जिसके लिए अधिकारी अभी से लग गए हैं.

गा. हेलीपैड बनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने आज स्थल चिन्हित किया. इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने दी. डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी अंचलाधिकारियों ने गुरुवार को स्थल चिन्हित किया और कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने में जुट गए. जानकारी के मुताबिक जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड में स्थायी हेलीपैड बनाने के लिए बीते दिनों डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में स्थल चयन कागजी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश पर अंचलाधिकारियों ने स्थल चिन्हित किया.

ये भी पढ़ें: पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार

बता दें कि हेलीपैड एकमात्र जिला मुख्यालय के समाहरणालय के पास ही है और अन्य सभी प्रखंडों में एक भी स्थायी हेलीपैड नहीं है. अगर किसी आपात स्थिति या किसी वीआईपी का कार्यक्रम बनता है, तो हेलीपैड निर्माण के लिए सिविल और पुलिस अधिकारियों को जगह तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए स्थायी हेलीपैड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.

पाकुड़: जिला के सभी प्रखंडों में अब स्थायी हेलीपैड बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए व्यापक और प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसको लेकर अधिकारियों ने आज हैलीपैड बनाने के लिए कई स्थलों का दौरा कर, जिनमें उन्होंने कई हैलीपैड के लिए कई स्थलों को चिन्हित किया. जनसंपर्क अधिकारी कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला के डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सभी अंचलाधिकारियों ने गुरुवार को हैलीपैड बनाने के लिए स्थल चिन्हित किए हैं. इसके बाद अन्य कागजी प्रक्रियाएं की जाएंगी. जिसके लिए अधिकारी अभी से लग गए हैं.

गा. हेलीपैड बनाए जाने को लेकर अधिकारियों ने आज स्थल चिन्हित किया. इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने दी. डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी अंचलाधिकारियों ने गुरुवार को स्थल चिन्हित किया और कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने में जुट गए. जानकारी के मुताबिक जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा प्रखंड में स्थायी हेलीपैड बनाने के लिए बीते दिनों डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में स्थल चयन कागजी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश पर अंचलाधिकारियों ने स्थल चिन्हित किया.

ये भी पढ़ें: पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार

बता दें कि हेलीपैड एकमात्र जिला मुख्यालय के समाहरणालय के पास ही है और अन्य सभी प्रखंडों में एक भी स्थायी हेलीपैड नहीं है. अगर किसी आपात स्थिति या किसी वीआईपी का कार्यक्रम बनता है, तो हेलीपैड निर्माण के लिए सिविल और पुलिस अधिकारियों को जगह तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए स्थायी हेलीपैड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.