पाकुड़: राज्य में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद खजाना खाली होने के दिए गए बयान के बाद पहली बार विधानसभा में पेश की जाने वाली बजट पर राज्य के लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. राज्य में चल रही गठबंधन की सरकार का यह पहला बजट है. यही वजह है कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लोग यह उम्मीद पाले हुए हैं कि सीएम हेमंत सोरेन सभी क्षेत्रों के लिए बजट में कुछ न कुछ विशेष घोषणा जरूर करेंगे. आगामी 3 मार्च को राज्य में पेश होने वाली बजट से जिले वासियों को क्या उम्मीद है उस पर ईटीवी भारत ने लोगों से बात की.
पूर्व मुखिया मदन मोहन गोंड ने कहा कि हमें राज्य की नई सरकार से काफी उम्मीदें हैं. बजट में रोजगार को लेकर पहल होगी. इसके साथ ही साथ पानी, बिजली के अलावे वृद्धा पेंशन के लाभुकों पर विशेष ध्यान बजट में दिया जाएगा.
वहीं, रामसिंह टूडू का कहना है कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के वक्त काफी घोषणा की थी और उम्मीद है कि इस बजट में वो किए गए घोषणाओं को पूरा करने पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई में कमी आए, बेरोजगारी की समस्या दूर हो और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बजट में प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी देखें- अमित शाह की अध्यक्षता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
गृहिणी स्टेन शीला हांसदा को भरोसा है कि बजट में खासकर महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. स्टेन शीला ने कहा कि रसोई गैस और खाने-पीने के सामानों की कीमत में कमी के लिए बजट में ध्यान रखना चाहिए. वहीं, श्रीनाथ मुर्मू ने कहा कि इस बजट में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार जरूर पहल करेगी.