पाकुड़: जिले में प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित जनता कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद रही. वाहनों का परिचालन बंद रहा और लोग अपने-अपने घरों से नहीं निकले. शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण इलाके में भी लोग देश के साथ कोरोना वायरस को भगाने के लिए एकजुट दिखाए दिए.
वहीं, जैसे ही घड़ी की सुई पांच के कांटे पर पहुंची लोग अपने-अपने घर की छतों, बालकोनी और दरवाजे पर इकट्ठा होकर ताली, थाली, शंख, मृदंग बजाने लगे. ताली, थाली और शंख बजाकर जिलेवासी जनता कर्फ्यू की सफलता में भूमिका निभाने वाले आम सहित खास लोगों के अलावा दुकानदारों, वाहन चालकों के प्रति आभार प्रकट किया. बूढ़े, बच्चे और महिलाएं सभी ने प्रधानमंत्री के आह्वान का एकजुट होकर समर्थन किया.
![Pakur was greeted by clapping of clan, thali and siren](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6509315_hjhjkh.jpg)
ये भी देखें- राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने जनता से अपील, कहा- रात 9 बजे के बाद भी जारी रखें जनता कर्फ्यू
वहीं, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में अपने-अपने वाहन से सायरन बजाकर जनता कर्फ्यू का अभिवादन करते दिखे.