ETV Bharat / state

पाकुड़ः पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग शुरू - Subdivision Police Officer Ajit Kumar Vimal

पाकुड़ जिला में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिला के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. बंगाल की सीमा से सटे महेशपुर, पाकुड़, पाकुड़िया, मुफसिल, रद्दीपुर और मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में विशेष वाहनों की जांच की जा रही है.

पाकुड़
पाकुड़ जिले के सीमावर्ती इलाके में वाहन चेकिंग करते पुलिस
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:28 PM IST

पाकुड़: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पाकुड़ जिला के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. खासकर झारखंड से बंगाल आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. ताकि चुनाव में असामाजिक तत्व अशांति नहीं फैलाए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःपाकुड़: डायन के संदेह में महिला की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपियों की अब भी तलाश

मंगलवार की सुबह से ही जिला के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. बंगाल की सीमा से सटे महेशपुर, पाकुड़, पाकुड़िया, मुफसिल, रद्दीपुर और मालपहाड़ी ओपी समेत कई क्षेत्र में विशेष वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान वाहनों की डिक्की, वाहन में बैठे यात्रियों के बैग और सीट कवर भी देखी जा रही है.

जांच अभियान में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिला में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को देखते हुए जिला के सभी थाना क्षेत्रों में तीन-तीन चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. इन प्वाइंट्स पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी वाहनों की सघन जांच कर रहे है. एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों के माध्यम से अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थों और अवैध सामग्री की तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है.

इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान जिला के कई थाना क्षेत्रों में बिना कागजात के कई बाइक जब्त किए गए. जब्त बाइक मालिकों को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा.

पाकुड़: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पाकुड़ जिला के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. खासकर झारखंड से बंगाल आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है. ताकि चुनाव में असामाजिक तत्व अशांति नहीं फैलाए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःपाकुड़: डायन के संदेह में महिला की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपियों की अब भी तलाश

मंगलवार की सुबह से ही जिला के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की ओर से एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. बंगाल की सीमा से सटे महेशपुर, पाकुड़, पाकुड़िया, मुफसिल, रद्दीपुर और मालपहाड़ी ओपी समेत कई क्षेत्र में विशेष वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान वाहनों की डिक्की, वाहन में बैठे यात्रियों के बैग और सीट कवर भी देखी जा रही है.

जांच अभियान में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिला में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को देखते हुए जिला के सभी थाना क्षेत्रों में तीन-तीन चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. इन प्वाइंट्स पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी वाहनों की सघन जांच कर रहे है. एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों के माध्यम से अवैध हथियार, विस्फोटक पदार्थों और अवैध सामग्री की तस्करी पर विशेष नजर रखी जा रही है.

इतना ही नहीं चेकिंग के दौरान जिला के कई थाना क्षेत्रों में बिना कागजात के कई बाइक जब्त किए गए. जब्त बाइक मालिकों को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.