पाकुड़: पांच माह पूर्व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के एक गांव से गायब एक नाबालिग बच्ची को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. बरामद बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
भाग कर निकली बच्ची
जानकारी के अनुसार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड की एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को मानव तस्कर ने पैसे का प्रलोभन देकर उसे दिल्ली ले गया और एक एजेंसी के हाथों बेच दिया. दिल्ली के एजेंसी ने उसे एक मकान में कामकाज के लिए रख दिया. बच्ची लगभग पांच माह तक दिल्ली में रही और उसके बाद वह किसी तरह वहां से भागकर रेलमार्ग से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज पहुंची.
चाइल्ड लाइन को सौंपा
रेलवे स्टेशन में बच्ची को अकेला देख जीआरपी ने पूछताछ की तो बच्ची ने पूरी कहानी बताई. जीआरपी ने उस बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. प्रयागराज के चाइल्ड लाइन ने पाकुड़ जिले की पुलिस को सूचना दी और यहां से सीडब्ल्यूसी के सदस्य और महिला पुलिस ने जाकर बच्ची को पाकुड़ लाया.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! कई ट्रेनें हुई रद्द, जानें किस तारीख को कौन सी ट्रेन नहीं चेलेगी
मामले की जांच की जा रही
अधिवक्ता सह सीडब्लूसी के सदस्य सलेहा नाज ने बताया कि बच्ची ठीक तरह से जानकारी नहीं दे पा रही है. मामले की पूरी जांच की जा रही. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.