ETV Bharat / state

Navratri 2023: पाकुड़ में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, बेहतर करने वाली समिति होंगी सम्मानित - Jharkhand News

दुर्गा पूजा को लेकर पाकुड़ में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. जिला प्रशासन भी शांतिपूर्ण पूजा कराने को लेकर अलर्ट है. इसे लेकर पूजा समितियों को भी गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. वहीं इस बार बेहतर करने वाली समिति को सम्मानित किया जाएगा. pakur administration alert

Pakur Better Durga Puja committees be honored
पाकुड़ में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 19, 2023, 10:56 AM IST

पाकुड़ में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट

पाकुड़: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक ओर जहां पूजा समितियां तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर सिविल एवं पुलिस प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर मुश्तैद है. इसे लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों को चौक चौराहे, पूजा पंडालों, मंदिरों के अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा, तोरण द्वार बनाया गया है. पूजा पंडालों सहित मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई सहित श्रद्धालुओं के लिए खासा इंतजाम किया गया है. इधर प्रशासन ने जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्र में पूजा कमेटी एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है. साथ ही प्रशासन ने पूजा कमेटी के सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है.

डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने क्या कहा: डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि सभी पूजा समितियों को पंडाल एवं मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशामक यंत्र रखने, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग आने जाने की व्यवस्था, वॉलंटियर तैनात करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बताया कि प्रशासन के स्तर से मेडिकल एवं सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बेहतर करने वाली पूजा समिति होंगी सम्मानित: डीसी ने बताया कि विसर्जन के दौरान प्रदूषण न फैले इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों का निरीक्षण किया जाएगा और जो पूजा समिति गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करेगी और स्वच्छता पर ध्यान रखेगी, वैसे पूजा कमेटी को प्रशासन सम्मानित करेगा. डीसी ने बताया कि जिले के 121 स्थानो में प्रतिमा स्थापित की गई है.

पाकुड़ में शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट

पाकुड़: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर एक ओर जहां पूजा समितियां तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर सिविल एवं पुलिस प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर मुश्तैद है. इसे लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों को चौक चौराहे, पूजा पंडालों, मंदिरों के अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम

जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल, आकर्षक विद्युत सज्जा, तोरण द्वार बनाया गया है. पूजा पंडालों सहित मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई सहित श्रद्धालुओं के लिए खासा इंतजाम किया गया है. इधर प्रशासन ने जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्र में पूजा कमेटी एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है. साथ ही प्रशासन ने पूजा कमेटी के सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है.

डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने क्या कहा: डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने बताया कि सभी पूजा समितियों को पंडाल एवं मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशामक यंत्र रखने, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग आने जाने की व्यवस्था, वॉलंटियर तैनात करने का निर्देश दिया गया है. डीसी ने बताया कि प्रशासन के स्तर से मेडिकल एवं सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

बेहतर करने वाली पूजा समिति होंगी सम्मानित: डीसी ने बताया कि विसर्जन के दौरान प्रदूषण न फैले इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. सभी पूजा पंडालों एवं मंदिरों का निरीक्षण किया जाएगा और जो पूजा समिति गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करेगी और स्वच्छता पर ध्यान रखेगी, वैसे पूजा कमेटी को प्रशासन सम्मानित करेगा. डीसी ने बताया कि जिले के 121 स्थानो में प्रतिमा स्थापित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.