पाकुड़: भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून में किसानों के वर्तमान एवं भविष्य दोनों का ख्याल रखा गया है. इस नए कानून में किसानों के हित और उन्नति का पूरा ख्याल रखा गया है. अपनी उपज का सही मूल्य पाने की पूर्व से किसान मांग करते रहे हैं. नया कृषि कानून लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के पैर में लगी बेड़ी को तोड़ने का काम किया है. विपक्षी पार्टियां देश में अराजकता फैलाने में जुटी है.
ये भी पढे़ं: ओडिशा से हैदराबाद जा रही बस पलटी, 30 लोग घायल
किसानों के हित में नया कृषि कानून
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार उन्हें अपनी उपज बेचने की स्वतंत्रता मिली है. केंद्र सरकार कानून को लेकर किसानों में फैली भ्रांतियों को दूर करने और उनकी आपत्तियों का निराकरण करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्षी पार्टियां इस में रोड़ा अटकाने का काम कर रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कृषि कानून में निजी मंडियों को खत्म करने का प्रावधान किया गया है ताकि किसान अपनी सहूलियत एवं लाभ के मुताबिक अपनी उपज को बेच सके. उन्होंने कहा कि पार्टी जनजागरण अभियान चलाकर किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही है.