पाकुड़: जिले में सदर प्रखंड के गगनपहाड़ी गांव में एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की ओर से पाकुड़ आ रहा एक बालू लदे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण वो सड़क किनारे पलट गया. पास से गुजर रही एक बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी मुफसिल थाना पुलिस और बच्ची के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- पाकुड़: प्रशिक्षु दरोगा ने की आत्महत्या, जांच करने पहुंचे DIG
घटना के बाद ग्रामीण पुलिस से चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.