पाकुड़: मंगलवार को नवचयनित होमगार्ड के जवानों ने प्रशिक्षण में भेजने और ड्यूटी में लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. होमगार्ड के जवानों ने उपायुक्त आवास के निकट पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जवानों का कहना है कि उनकी चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्दी दे दी गई लेकिन अब तक कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है.
सड़क जाम कर रहे युवक नवचयनित होमगार्ड के जवानों को जल्द प्रशिक्षण में भेजने की मांग कर रहे है. युवकों ने बताया कि बीते 8 महीने पहले गृहरक्षा वाहिनी की बहाली हुई थी. इन सभी के चयन प्रक्रिया के बाद वर्दी भी दी गयी. जिसके बाद 8 महीने बीतने के बाद अबतक प्रशिक्षण में नहीं भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इसके पहले कई बार जिले के पदाधिकारियों को इस संबंध में बताया गया. धरना प्रदर्शन भी किया गया जिसके बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मंत्री बनने के बाद पहली बार खरसावां पहुंचे अर्जुन मुंडा, कहा- जो वादा किया, उसे करूंगा पूरा
वहीं, सड़क जाम कर रहे युवकों ने बताया कि जब तक खुद डीसी आकर आश्वासन ना दे दे कि उन्हें कब तक प्रशिक्षण में भेजा जाएगा, तबतक सड़क जाम रहेगा. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सदर बीडीओ रौशन साह, पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सिंह सदलबल पहुंचे. उन्होंने सड़क जाम कर रहे युवकों को समझाया लेकिन युवक डीसी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.