पाकुड़: जिला मुख्यालय के रवींद्र नगर भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राष्ट्रीय पोषण मिशन पखवाड़ा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समेकित जनजाति विकास अभिकरण निदेशक डॉ ताराचंद, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव ने दीप जलाकर किया.
कार्यक्रम के मौके पर पोषण की महत्ता, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तेजस्वी योजना से संबंधित गीत और एकांकी प्रस्तुत किया गया. आईसीडीएस और चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर की ओर से पोषण से संबंधित स्टाल भी लगाए गए. जहां पौष्टिक आहार से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी और पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी भी लगायी गयी.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: CM हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, कहा- आधी आबादी को मिलेगा पूरा हक
कार्यक्रम के मौके पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पदाधिकारी, कर्मी के अलावे सेविका सहिया को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर दर्जनों बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया. अपने संबोधन में समेकित जनजाति विकास अभिकरण निदेशक डॉ ताराचंद ने कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. आयोजित कार्यक्रम के मौके पर उत्कृष्ट स्टॉल के लिए सीडीपीओ अमड़ापाड़ा को प्रथम, हिरणपुर को द्वितीय और चाइल्डलाइन कोलब सेंटर को तृतीय पुरस्कार दिया गया.