पाकुड़: राजमहल सांसद विजय हांसदा जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मलेरिया प्रभावित गांव बड़ा कुटलो पहुंचे. सांसद ने मलेरिया की चपेट में आने से पांच बच्चों की हुई मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों के बीच सहयोग राशि का वितरण किया. सांसद ने ग्रामीणों को मलेरिया की रोकथाम को लेकर प्रभावित गांवों में किए जा रहे छिड़काव, रक्त जांच के साथ दी जा रही दवा की जानकारी मेडिकल टीम से ली.
विजय हांसदा ने प्रभावित गांवों के लोगों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करने का निर्देश जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ कौशल किशोर सिंह और बीडीओ मरांडी को दिया. इसके अलावा बुखार सिर दर्द होने पर सरकारी अस्पताल का सहारा लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया. उन्होंने मलेरिया की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करने की अपील की.
सांसद ने बीडीओ को मलेरिया प्रभावित सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, वंचित लोगो को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के उपायों को भी बताया. लोगों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि अभी वक्त ग्रामीणों को मदद पहुंचाने एवं उन्हें स्वस्थ करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की है. इस दिशा में शासन प्रशासन संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मलेरिया रोग की रोकथाम में सकारात्मक भूमिका निभाने के बजाय लिट्टीपाड़ा को राजनीतिक टूरिज्म बनाने पर उतर गए हैं. सांसद ने कहा की भाजपा के लोग सालो भर गायब रहते है और कुछ घटना होने पर भाजपा के बड़े बड़े नेता पहुंच कर लाश पर ओछी राजनीति कर रहे है.
विजय हांसदा ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को मिलने वाले सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं. जहां तक मूलभूत सुविधाओं की बात है हमारी सरकार ने जितना किया है राज्य अलग होने के बाद इतना विकास किसी ने नहीं किया. सांसद ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में समस्याएं हैं उन्हें जल्द दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
पाकुड़ के मलेरिया जोन लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 23 गांव का सर्वे, चिन्हित कर मरीजों का होगा इलाज
गोड्डा के बोआरीजोर गांव में मलेरिया से एक मौत, मिले कई पॉजिटिव केस