पाकुड़: शादी का प्रलोभन देकर एक महिला के साथ एक माह तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
आरोपी फरार
थाने को दिए अपने शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि गांव के ही नासिर अहमद ने शादी का प्रलोभन देकर उसे पश्चिम बंगाल ले गया और एक माह तक एक किराए के मकान में पत्नी के रूप में रखा. जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो नासिर ने उसे पाकुड़ लाकर छोड़ दिया और वह फरार हो गया.
प्राथमिकी दर्ज
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता नासिर के घर पहुंची और पूरी बात नासिर के पिता को बताई तो उसने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर मारपीट कर घर से भगा दिया. पीड़िता ने मामले की शिकायत नगर थाने में की. मिली शिकायत पर नगर थाने की पुलिस ने भादवी की धारा 376, 417, 504, 341, 323/34 के तहत आरोपी नासिर अहमद, नासिर के पिता नुरजमान शेख और भाई मुकारबिन शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस विशेष: आहूति और बलिदानों के बाद मिला है झारखंड, जानिए किन नेताओं की रही है अहम भूमिका
जल्द होगी गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस निरीक्षक रामचंद्र राम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.