ETV Bharat / state

जल, जंगल जमीन के नाम पर लूटा झारखंड को, बेहतर था बिहार राज्य: लोबिन हेंब्रम - विधायक लोबिन हेंब्रम

Lobin Hembram on Jharkhand. ​पाकुड़ में विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि मौजूदा जो स्थिति है उससे तो बिहार राज्य ही ठीक था. आदिवासी आज अपनी पहचान खोते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में लूट मची है.

MLA Lobin Hembram statement on the current situation in Jharkhand ​
MLA Lobin Hembram statement on the current situation in Jharkhand ​
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2024, 9:43 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 12:21 PM IST

पाकुड़ में सोहराय पोरोब का आयोजन

पाकुड़: कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज प्रांगण में 23वां सोहराय पोरोब का आयोजन किया गया. सोहराय पोरोब का उदघाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेंब्रम ने बतौर मुख्य अतिथि किया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसख्यंक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू भी मौजूद रहे.

विधायक लोबिन सहित मौजूद शिक्षक और विद्यार्थी सोहराय गीत पर मांदर की थाप पर घंटों झूमे. अपने संबोधन में विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आदिवासी समाज से अपनी संस्कृति, परंपराओं एवं धरोहरों को बचाये रखने के लिए एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने राज्य की अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज जंगल जमीन पहाड़ बर्बाद हो गए क्योंकि सरकार ने इसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया.

विधायक लोबिन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद रघुवर दास को छोड़कर सभी आदिवासी मुख्यमंत्री बने बावजूद आदिवासियों की जिंदगी में बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा कि अब भी आदिवासी नहीं चेते तो आने वाले दिनों में हमारी फोटो म्यूजियम में मिलेगी. विधायक ने कहा कि जो स्थिति झारखंड की है इससे ऐसा लगता है कि पहले बिहार राज्य ही ठीक था कम से कम किसी की न तो जमीन छिनी जाती था और न कोई पलायन के लिए मजबूर थे. विधायक ने कहा कि आने वाले समय में राज्य की जनता इसका जवाब जरूर देगी.

विधायक लोबिन ने कहा कि राज्य में कई विभाग में लाखो नियुक्तियां हैं, लेकिन इस सरकार ने वादा कर किसी को रोजगार नहीं दिया और शिक्षा लेकर यहां की युवापीढ़ी बेरोजगार घूम रही है. उन्होंने कहा कि हम इस बात को याद दिलाते हैं तो हमें बागी कहता है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि आदिवासी समाज की रक्षा करना हमारा दायित्व है.

ये भी पढ़ेंः

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा- पलायन के लिए क्यों मजबूर हैं झारखंडी

Dumka News: पालकी में बैठकर सभास्थल पहुंचे जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम, हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

पाकुड़ में सोहराय पोरोब का आयोजन

पाकुड़: कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज प्रांगण में 23वां सोहराय पोरोब का आयोजन किया गया. सोहराय पोरोब का उदघाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक लोबिन हेंब्रम ने बतौर मुख्य अतिथि किया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसख्यंक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन और जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू भी मौजूद रहे.

विधायक लोबिन सहित मौजूद शिक्षक और विद्यार्थी सोहराय गीत पर मांदर की थाप पर घंटों झूमे. अपने संबोधन में विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आदिवासी समाज से अपनी संस्कृति, परंपराओं एवं धरोहरों को बचाये रखने के लिए एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने राज्य की अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज जंगल जमीन पहाड़ बर्बाद हो गए क्योंकि सरकार ने इसे बचाने के लिए कुछ नहीं किया.

विधायक लोबिन ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद रघुवर दास को छोड़कर सभी आदिवासी मुख्यमंत्री बने बावजूद आदिवासियों की जिंदगी में बदलाव नहीं आया. उन्होंने कहा कि अब भी आदिवासी नहीं चेते तो आने वाले दिनों में हमारी फोटो म्यूजियम में मिलेगी. विधायक ने कहा कि जो स्थिति झारखंड की है इससे ऐसा लगता है कि पहले बिहार राज्य ही ठीक था कम से कम किसी की न तो जमीन छिनी जाती था और न कोई पलायन के लिए मजबूर थे. विधायक ने कहा कि आने वाले समय में राज्य की जनता इसका जवाब जरूर देगी.

विधायक लोबिन ने कहा कि राज्य में कई विभाग में लाखो नियुक्तियां हैं, लेकिन इस सरकार ने वादा कर किसी को रोजगार नहीं दिया और शिक्षा लेकर यहां की युवापीढ़ी बेरोजगार घूम रही है. उन्होंने कहा कि हम इस बात को याद दिलाते हैं तो हमें बागी कहता है लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे, क्योंकि आदिवासी समाज की रक्षा करना हमारा दायित्व है.

ये भी पढ़ेंः

झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा- पलायन के लिए क्यों मजबूर हैं झारखंडी

Dumka News: पालकी में बैठकर सभास्थल पहुंचे जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम, हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

Last Updated : Jan 10, 2024, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.