ETV Bharat / state

विधायक अनंत ओझा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर कैश बरामद मामले की हो ईडी जांच - राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन

MLA Anant Ojha attacked Hemant government. राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर बरामद कैश के मामले में हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार से पुराना नाता रहा है. उन्होंने कैश बरामदगी मामले की जांच ईडी से कराने की मांग की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-December-2023/jh-pak-01-anant-byte-10024_09122023130307_0912f_1702107187_558.jpg
MLA Anant Ojha Attacked Hemant Government
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 6:19 PM IST

पाकुड़ में प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सरकार पर निशाना साधते राजमहल विधायक अनंत ओझा.

पाकुड़: भाजपा विधायक सह पूर्व प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने झारखंड की गठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है. विधायक ने कहा कि झारखंड में सत्ता संरक्षण में कोयला और पत्थर की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि लूट की इस राशि को पश्चिम बंगाल और बिहार के रास्ते खपाने में कांग्रेस पार्टी की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि कांग्रेस पार्टी ने कोयला, पत्थर की लूट कर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से कैश बरामदगी मामले में दिया बयानः भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कांग्रेस के राजयसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपए की बरामदगी को हेमंत सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए इसकी जांच ईडी से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले को सड़क से सदन तक उठाने का काम भाजपा करेगी.

कांग्रेस पर भाजपा विधायक ने साधा निशानाः भाजपा विधायक ने कहा कि देश की आजादी के बाद से कांग्रेस ने लूटने का काम किया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस की इस काली करतूत को देश कि जनता समझ चुकी है और उसे नकार दिया है, लेकिन अब भी जहां-जहां मौका मिल रहा है कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ लूट में जुटी हुई है. इसका उदाहरण कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू हैं.

विधायक ने कहा कि देश की आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय जीप घोटाला शुरू हुआ और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल तक देश में कई घोटाले हुए, जो उजागर भी हुए हैं. विधायक ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एक निर्दलीय के हाथों सत्ता सौंप कर काली कमाई का रास्ता बनाया गया था और उसके प्रभारी झारखंड में आकर बयान देने के साथ झारखंड को बदनाम करने का काम किया है.

राज्य सरकार पर विधायक ने बोला हमलाः विधायक ने कहा कि राजयसभा सांसद के यहां इतना ज्यादा कैश बरामद हुआ है बैंक के एक लॉकर में रखना संभव नहीं है. विधायक ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहाड़ को भी निगल लिया गया. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, बाबुधन मुर्मू आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- आदिवासियों के साथ छल कर रही हेमंत सरकार

मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव पहुंचे सांसद विजय हांसदा, कहा- लाश पर राजनीति कर रही भाजपा

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेनः सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

पाकुड़ में प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सरकार पर निशाना साधते राजमहल विधायक अनंत ओझा.

पाकुड़: भाजपा विधायक सह पूर्व प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने झारखंड की गठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है. विधायक ने कहा कि झारखंड में सत्ता संरक्षण में कोयला और पत्थर की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि लूट की इस राशि को पश्चिम बंगाल और बिहार के रास्ते खपाने में कांग्रेस पार्टी की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि कांग्रेस पार्टी ने कोयला, पत्थर की लूट कर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से कैश बरामदगी मामले में दिया बयानः भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कांग्रेस के राजयसभा सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपए की बरामदगी को हेमंत सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए इसकी जांच ईडी से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले को सड़क से सदन तक उठाने का काम भाजपा करेगी.

कांग्रेस पर भाजपा विधायक ने साधा निशानाः भाजपा विधायक ने कहा कि देश की आजादी के बाद से कांग्रेस ने लूटने का काम किया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस की इस काली करतूत को देश कि जनता समझ चुकी है और उसे नकार दिया है, लेकिन अब भी जहां-जहां मौका मिल रहा है कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ लूट में जुटी हुई है. इसका उदाहरण कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू हैं.

विधायक ने कहा कि देश की आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय जीप घोटाला शुरू हुआ और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल तक देश में कई घोटाले हुए, जो उजागर भी हुए हैं. विधायक ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एक निर्दलीय के हाथों सत्ता सौंप कर काली कमाई का रास्ता बनाया गया था और उसके प्रभारी झारखंड में आकर बयान देने के साथ झारखंड को बदनाम करने का काम किया है.

राज्य सरकार पर विधायक ने बोला हमलाः विधायक ने कहा कि राजयसभा सांसद के यहां इतना ज्यादा कैश बरामद हुआ है बैंक के एक लॉकर में रखना संभव नहीं है. विधायक ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहाड़ को भी निगल लिया गया. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फीका हसन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, बाबुधन मुर्मू आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ में आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी, कहा- आदिवासियों के साथ छल कर रही हेमंत सरकार

मलेरिया प्रभावित बड़ा कुटलो गांव पहुंचे सांसद विजय हांसदा, कहा- लाश पर राजनीति कर रही भाजपा

पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेनः सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.