पाकुड़: सदर प्रखंड (Sadar Block) के काशिला गांव में कोल्ड स्टोरेज(cold storage) भवन का शिलान्यास सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया. 8.70 करोड़ की लागत से बनने वाले कोल्ड स्टोरेज की क्षमता पांच हजार मीट्रिक टन की होगी. इससे जिले के करीब 128 पंचायतों के किसानों को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ेंःयास तूफान से प्रभावित किसानों को मंत्री आलमगीर आलम दिलाएंगे राहत, सीएम से की विशेष पैकेज की मांग
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दो एकड़ भूमि पर कोल्ड स्टोरेज बनकर तैयार होने के बाद हजारों किसान लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही किसानों को पश्चिम बंगाल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
किसानों को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि झारखंड में पहली बार धान का बीज किसानों को समय पर मुहैया कराया गया है. उन्होंने कहा कि जिले को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है, जिसमें यह कोल्ड स्टोरेज मील का पत्थर साबित होगा. बारिश के दिनों में किसानों के खेतों में पानी जमा हो जाता है, जिससे काफी नुकसान होता है.
इस समस्या से भी निजात दिलाने को लेकर योजना बनाई जा रही है. मंत्री ने कहा कि ऐसे किसानों को सरकार मुआवजा दे रही है, जिसकी फसलों का नुकसान हाल के दिनों में बारिश से हुआ है. इस मौके पर डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखमानी के साथ साथ कई लोग उपस्थित थे.