पाकुड़: श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार को जिले में पैंट शर्ट-साड़ी योजना की शुरुआत की. इस योजना का शुभारंभ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की. मंत्री आलमगीर आलम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में किसान, मजदूर हर तबके के लोगों का ख्याल रखा जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीब, असहाय, मजदूर, किसानो के पेट भरने और कोई भूखे न रहे इस पर विशेष ख्याल रखा गया है और आगे भी ध्यान रखा जाएगा. मंत्री ने मौजूद लोगों को लॉकडाउन और अनलॉक वन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकलने, मास्क का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने और सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. मंत्री आलमगीर ने कहा कि राज्य सरकार स्किल्ड लेबर को राज्य में ही काम उपलब्ध कराए इसके लिए रोड मैप तैयार कर रही है, ताकि झारखंड के लोग खासकर काम के लिए दूसरे राज्य न जाना पड़े.
ये भी पढ़ें- बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे हाईकोर्ट, सिर्फ आस्था नहीं लाखों के रोजगार से जुड़ा मामलाः निशिकांत दुबे
जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री के अलावा डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी रामनिवास यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार के अलावे कांग्रेस व झामुमो के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता व सैकड़ो पंजीकृत मजदूर थे.