पाकुड़: राज्य में चल रही कांग्रेस-झामुमो गठबंधन सरकार के कार्यकाल में लोगों को बुनियादी और मूलभूत सुविधाएं मिले इस बाबत कवायद तेज हो गई है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री आलम ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि आज का समय संगठन को मजबूत करने के साथ ही अपनी सरकार के कार्यकाल में लोगों को विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही सभी का कर्तव्य होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: निशिकांत दुबे ने अमित शाह को लिखा पत्र, सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिये SIT बनाने की मांग
बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष उदय लखवानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान त्वरित गति से कराने, जरूरतमंद लोगों को विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इस बाबत संगठन के अंतर से प्रयास करने, संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को मंत्री आलम ने जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन हो इस बाबत अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आयोजित धरना कार्यक्रम को लेकर संगठन के स्तर से की गयी तैयारियों की भी जानकारी मंत्री आलम ने ली. इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.