पाकुड़ : देश में महिलाओं के हिजाब विवाद पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां बसे लोगों की अपनी-अपनी आस्था हैं. ऐसे में हिजाब को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. पाकुड़ मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने ये बाते कहीं.
यह भी पढ़ें: हिजाब गर्ल के नाम पर मेरी तस्वीर वायरल की गई : अंबा प्रसाद
अपने विधानसभा क्षेत्र पाकुड़ पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जिला के सभी प्रखंड से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनकर, जल्द निदान निकालने का आश्वासन दिया. जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगों ने दाखिल खारिज, जमीन संबंधित विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने सहित पेयजल की समस्या से निदान निकालने से संबंधित आवेदन मंत्री को सौंपा. जन सुनवाई कार्यक्रम के उपरांत मंत्री ने मौजूद लोगों से व्यक्तिगत के साथ-साथ सामुदायिक समस्याओं को भी रखने की अपील की ताकि उसका निदान निकाला जा सके.