पाकुड़: मंत्री बन्ना गुप्ता का वायरल वीडियो मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक और वीडियो वायरल हुआ. मंत्री ने कहा कि किसी वीडियो को लेकर हाई तौबा मचाने से पहले सत्यता की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने बाद ही पार्टी स्तर से कोई फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण में महिला का वीडियो आया सामने, खोले कई राज
जांच रिपोर्ट के आधार पर लेंगे निर्णय: मंत्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया के जमाने में तस्वीर किसी का और आवाज किसी का हो सकता है. मंत्री बन्ना गुप्ता खुद लिखित शिकायत देकर इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग कि है और जांच के उपरांत दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहना मुश्किल है. सरकार की छवि खराब करने की बात पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आज सैकड़ों ऐसे लोग है और उनका अपना विचार और ख्याल है लेकिन इससे वीडियो वायरल करने वालों को कोई फायदा नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि गलत को गलत और सही को सही हम तब कहेंगे जब इसकी जांच पूरी हो जाएगी और आगे का निर्णय ले पाएंगे.
लोगों की सुनी फरियाद, अधिकारियों को दिया निर्देश: मंत्री आलमगीर आलम ने परिसदन में कई लोगों की समस्याएं सुनी और इसका निदान निकालने का आश्वासन भी दिया. मंत्री जिले के अधिकारियों से मिले और चल रही योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और सरकार द्वारा धरातल पर उतारी गयी योजनाओं का लाभ समय पर देने का निर्देश दिया.