पाकुड़: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में मंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और इन समस्याओं की शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया. मंत्री ने सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी.
यह भी पढ़ेंः 1932 और ओबीसी आरक्षण की SC नहीं कर सकता समीक्षा, सदन में सरकार ने बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट
कार्यकर्ताओं ने मंत्री से कहा कि माइनिंग का कार्य प्रभावित होने से ग्रामीण इलाकों के मजदूरों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके साथ ही सुखाड़ से प्रभावित किसानों ने अपनी समस्या बताया. कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाली निर्माण, अनियमित राशन वितरण की समस्याओं को प्रमुखता से रखते हुए इसका निदान निकालने की मांग की.
मंत्री ने किसानों से कहा कि सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. मंत्री ने कहा कि 29 दिसंबर को झारखंड सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर प्रदेश के लोगो को नयी सौगात दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुखाड़ से प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए उनके बैंक खातों में 3 हजार 5 सौ रुपये सरकार देगी. इसके साथ ही सुखाड़ से प्रभावित किसानों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना (Chief Minister Livestock Scheme ) से लाभान्वित किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर 25 लाख तक की ऋण पशुधन के लिए मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में माइंस की स्थिति खराब है. खनन क्षेत्र के आसपास के गांव में रह रहे लोगो को रोजगार मुहैया कराने के लिए योजनाओं को क्रियान्वयन कराया जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के बयान पर पलटवार करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं हैं. इसलिए अनर्गल बयानबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए सरकार को भाजपा के लोग डराने धमकाने के साथ साथ पैसे के बल पर खरीदने का प्रयास कर रहे है. सरकार को अस्थिर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसलिए भाजपा कभी चोर कभी डकैत बोल रही है. लेकिन खुद क्या है ये नहीं देख रही है.