ETV Bharat / state

मंत्री आलमगीर आलम ने अभियंताओं के साथ किया स्थल का निरीक्षण, कहा- पाकुड़ में बाईपास का निर्माण जल्द - प्यादपुर बाईपास

पाकुड़ के लोगों के लिए खुशखबरी है. पाकुड़ में जल्द बाईपास का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इसको लेकर झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ में दो महत्वपूर्ण बाईपास निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभियंताओं को कई दिशा निर्देश दिए. Minister Alamgir Alam Inspected site.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-October-2023/jh-pak-01-sadak-bypass-pkg-10024_14102023160421_1410f_1697279661_724.jpg
Minister Alamgir Alam Inspected Site
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 8:44 PM IST

पाकुड़: शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास निर्माण की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पुलिस केंद्र से रेलवे फाटक शैतान खाना अंजना और शहरकोल से प्यादापुर तक प्रस्तावित बाईपास सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख, एनएच के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! पाकुड़ में खुलेगा जूट क्रय केंद्र, मंत्री आलमगीर आलम ने किया स्थल निरीक्षण

बाईपास निर्माण शीघ्र शुरू कराने का मंत्री ने दिया निर्देशः ग्रामीण विकास मंत्री ने अभियंताओं के साथ निरीक्षण के दौरान सभी बिंदुओं पर चर्चा की और शीघ्र दोनों बाईपास सड़क का निर्माण कार्य चालू कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण से ही राज्य का विकास होगा. उन्होंने कहा कि पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क चौड़ीकरण का कार्य इसलिए रूक गया है क्योंकि कुछ जमीन मालिकों ने उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया था. जैसे ही कोर्ट से फैसला आएगा, सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

ग्रामीण इलाके की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगाः मंत्री ने कहा कि मुख्य सड़क ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों के विद्यालय, आंगनबाड़ी, अस्पताल, पंचायत भवन सहित अन्य सड़कों को भी पीडब्ल्यूडी सड़क से जोड़ने का काम नवंबर माह के बाद से पूरे राज्य में शुरू कर दिया जाएगा, ताकि गांव के किसान, मजदूर सहित व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े और वे अपने उत्पादित फसलों को हाट-बाजारों में आसानी से ले जाकर बेच सकें.

प्यादपुर बाईपास का निर्माण दिसंबर से शुरू होने की संभावनाः मंत्री ने कहा कि प्यादपुर बाईपास सड़क निमार्ण कार्य दिसंबर माह से शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि शैतान खाना बाईपास सड़क की स्वीकृति मिली है और इस पर कार्य चल रहा है. पाकुड़ जिला मुख्यालय के इन दोनों बाईपास सड़कों के निर्माण होने से भारी वाहनों का परिचालन शहर के बाहर से ही होगा और सड़क जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी. बाइपास सड़क नहीं रहने के कारण प्रतिदिन शहरी इलाके के लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. साथ ही पत्थर व्यवसायियों सहित अन्य कारोबार से जुड़े कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है.

पाकुड़: शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास निर्माण की दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पुलिस केंद्र से रेलवे फाटक शैतान खाना अंजना और शहरकोल से प्यादापुर तक प्रस्तावित बाईपास सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख, एनएच के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी! पाकुड़ में खुलेगा जूट क्रय केंद्र, मंत्री आलमगीर आलम ने किया स्थल निरीक्षण

बाईपास निर्माण शीघ्र शुरू कराने का मंत्री ने दिया निर्देशः ग्रामीण विकास मंत्री ने अभियंताओं के साथ निरीक्षण के दौरान सभी बिंदुओं पर चर्चा की और शीघ्र दोनों बाईपास सड़क का निर्माण कार्य चालू कराने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि सड़कों के निर्माण से ही राज्य का विकास होगा. उन्होंने कहा कि पाकुड़-बरहरवा मुख्य सड़क चौड़ीकरण का कार्य इसलिए रूक गया है क्योंकि कुछ जमीन मालिकों ने उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया था. जैसे ही कोर्ट से फैसला आएगा, सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

ग्रामीण इलाके की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगाः मंत्री ने कहा कि मुख्य सड़क ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों के विद्यालय, आंगनबाड़ी, अस्पताल, पंचायत भवन सहित अन्य सड़कों को भी पीडब्ल्यूडी सड़क से जोड़ने का काम नवंबर माह के बाद से पूरे राज्य में शुरू कर दिया जाएगा, ताकि गांव के किसान, मजदूर सहित व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़े और वे अपने उत्पादित फसलों को हाट-बाजारों में आसानी से ले जाकर बेच सकें.

प्यादपुर बाईपास का निर्माण दिसंबर से शुरू होने की संभावनाः मंत्री ने कहा कि प्यादपुर बाईपास सड़क निमार्ण कार्य दिसंबर माह से शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि शैतान खाना बाईपास सड़क की स्वीकृति मिली है और इस पर कार्य चल रहा है. पाकुड़ जिला मुख्यालय के इन दोनों बाईपास सड़कों के निर्माण होने से भारी वाहनों का परिचालन शहर के बाहर से ही होगा और सड़क जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी. बाइपास सड़क नहीं रहने के कारण प्रतिदिन शहरी इलाके के लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. साथ ही पत्थर व्यवसायियों सहित अन्य कारोबार से जुड़े कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.