पाकुड़: राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री रविवार को पाकुड़ पहुंचे. मंत्री ने परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में चल रहे विकास और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: Pakur News: ग्रामीण विकास मंत्री का पाकुड़ दौरा, कहा- बंद पड़े पत्थर खदानों के पानी से खेती करेंगे किसान
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा रखी गयी समस्याओं के निदान करने का निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिया गया है. मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल हों, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही इन समस्याओं का जल्द निदान करने की बात भी कही गयी है.
अधिकारियों का होगा ट्रांसफर: मंत्री ने कहा कि राज्य में तीन साल या उससे अधिक समय से एक स्थान पर पदस्थापित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों का तबादला सितंबर माह में किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे भी चुनाव के वक्त तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की जाती है. इसी के तहत सितंबर महीने से सभी वैसे अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा, जिनका तीन साल या उससे अधिक समय एक ही स्थान पर हो गया है.
ग्रामीणों की समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन: मंत्री आलमगीर आलम ने परिसदन में ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें निदान निकालने का आश्वासन दिया. मंत्री ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत करने और सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.