पाकुड़: लोकतंत्र के महापर्व में खून पसीना बहा कर अपना परिवार चलाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को हर कोई मनाने में लगा है. 20 दिसंबर को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और महेशपुर में चुनाव होने हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मजदूरों की घर वापसी भी कराई जा रही है. जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके, लेकिन इससे भी ज्यादा रोजगार के लिए परदेस गए मजदूरों की घर वापसी कराने में राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- अकेले दम पर चलना चाहती है आजसू पार्टी, इस बार बनेगी गांव की सरकार: सुदेश महतो
चुनाव के समय होते हैं सक्रिय
सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष का जेएमएम, कांग्रेस, झाविमो या आजसू किसी भी पार्टी ने मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए कुछ भी नहीं किया. चुनाव के समय सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. सवाल यह भी उठ रहा है कि जब सरकार में थे और हैं तो मजदूरों को अपने ही प्रखंड और पंचायत में उन्हें रोजगार मुहैया कराने से किसने रोका.
ये भी पढ़ें-अकेले दम पर चलना चाहती है आजसू पार्टी, इस बार बनेगी गांव की सरकार: सुदेश महतो
वहीं, इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी का कहना है कि पलायन कर गए मजदूरों को 20 दिसंबर से पहले वापस लाने के लिए लेबर सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया गया. जिससे वह मतदान के पहले लौट जाए और मतदान प्रतिशत बेहतर हो सके.