ETV Bharat / state

पाकुड़: क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने किया हंगामा, 'साफ-सफाई और खाने-पीने की नहीं है व्यवस्था'

पाकुड़ के जिला मुख्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने हंगामा किया है. इस दौरान बीडीओ ने मजदूरों को समझाने की नाकामयाब कोशिश की. मजदूरों का आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ-सफाई और खाने-पीने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है.

Migrant workers created ruckus at Quarantine Center in pakur
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा
author img

By

Published : May 25, 2020, 8:18 PM IST

पाकुड़: शासन-प्रशासन के प्रवासी मजदूरों के लिए मुकम्मल सुविधाए बहाल किए जाने के लाख दावों के बावजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय पर भोजन नहीं मिलने, पानी नहीं मिलना, शौचालय और सेंटर के कमरों की साफ-सफाई नहीं होने से गुस्साए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को जिला मुख्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय धनुष पूजा में जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

प्रवासी मजदूरों ने समझाने आए सदर बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति पर अपनी भड़ास निकाली. सोमवार को प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहले नारेबाजी शुरू की और जैसे ही बीडीओ पहुंचे. उन्हें पकड़ने की कोशिश की. बीडीओ और उनके साथ पहुंचे जवान और पुलिस पदाधिकारी समझा बुझाकर किसी तरह प्रवासी मजदूरों से पल्ला झाड़ा और सारी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने बताया कि शौचालय की साफ-सफाई नहीं होती, अच्छी फैसलिटी नहीं दी जा रही है. समय पर खाना-पीना नहीं दिया जा रहा और सुरक्षा का भी इंतजाम नहीं किया गया है. बता दे कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बच्चे, महिला और पुरूष जो दूसरे राज्यों के रेड जोन से पहुंचे हैं उनको रखा गया है.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में फंसे झारखंड के मजदूर, एमआरओ ऑफिस पर लगाया भटकाने का आरोप

इस मामले में सदर बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने दूरभाष पर बताया है कि ईद के कारण सफाईकर्मी नहीं पहुंच पाये थे और जहां तक पानी की समस्या की बात है. वहां का मोटर खराब होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी. सभी समस्या का निदान करा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर धनुषपूजा में कुल 148 प्रवासी मजदूर हैं. जिनमें कुछ महिला और बच्चे भी शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि दोबारा क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जायेगा और किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने नहीं दी जायेगी.

पाकुड़: शासन-प्रशासन के प्रवासी मजदूरों के लिए मुकम्मल सुविधाए बहाल किए जाने के लाख दावों के बावजूद क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय पर भोजन नहीं मिलने, पानी नहीं मिलना, शौचालय और सेंटर के कमरों की साफ-सफाई नहीं होने से गुस्साए सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को जिला मुख्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय धनुष पूजा में जमकर हंगामा किया.

देखें पूरी खबर

प्रवासी मजदूरों ने समझाने आए सदर बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति पर अपनी भड़ास निकाली. सोमवार को प्रवासी मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहले नारेबाजी शुरू की और जैसे ही बीडीओ पहुंचे. उन्हें पकड़ने की कोशिश की. बीडीओ और उनके साथ पहुंचे जवान और पुलिस पदाधिकारी समझा बुझाकर किसी तरह प्रवासी मजदूरों से पल्ला झाड़ा और सारी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया.

सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने बताया कि शौचालय की साफ-सफाई नहीं होती, अच्छी फैसलिटी नहीं दी जा रही है. समय पर खाना-पीना नहीं दिया जा रहा और सुरक्षा का भी इंतजाम नहीं किया गया है. बता दे कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बच्चे, महिला और पुरूष जो दूसरे राज्यों के रेड जोन से पहुंचे हैं उनको रखा गया है.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में फंसे झारखंड के मजदूर, एमआरओ ऑफिस पर लगाया भटकाने का आरोप

इस मामले में सदर बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने दूरभाष पर बताया है कि ईद के कारण सफाईकर्मी नहीं पहुंच पाये थे और जहां तक पानी की समस्या की बात है. वहां का मोटर खराब होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी. सभी समस्या का निदान करा दिया गया है. बीडीओ ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर धनुषपूजा में कुल 148 प्रवासी मजदूर हैं. जिनमें कुछ महिला और बच्चे भी शामिल हैं. बीडीओ ने बताया कि दोबारा क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया जायेगा और किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने नहीं दी जायेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.