ETV Bharat / state

पाकुड़: प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा, पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को किया जाम - पाकुड़ में क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा

पाकुड़ के धनुष पूजा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों का आरोप है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन्हें अच्छा खाना नहीं मिल पा रहा है. साथ ही क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें घर नहीं जाने दिया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर सड़क जाम कर दिया. थाना प्रभारी के समझाने के बाद उन्हें सेंटर के अंदर ले जाया गया.

Migrant workers create ruckus at Dhanush Pooja Middle School Quarantine Center in pakur
मजदूरों का हंगामा
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 3:47 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से हंगामा करते हुए बाहर निकल गए और पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर प्रवासी मजदूरों को अंदर ले जाया गया.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार दोपहर का भोजन पहुंचाने के लिए कुछ कर्मी धनुष पूजा मध्य विद्यालय पहुंचे थे. जैसे ही क्वॉरेंटाइन सेंटर का मुख्य द्वार को खोला गया सभी प्रवासी मजदूर बाहर निकल गए और मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिसके चलते पाकुड़ दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह कुछ देर के लिए बाधित हो गया. प्रवासी मजदूरों के सड़क पर बैठ जाने की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव सदलबल धनुष पूजा मध्य विद्यालय पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर अंदर ले जाया गए.

प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह हैदराबाद से 16 दिन पहले आए थे और प्रशासन के निर्देश के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा है, इसी को लेकर विरोध कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता भी काफी खराब है और इसकी शिकायत करने पर अधिकारी भी अनसुना कर रहे हैं. थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद सभी प्रवासी मजदूर शांत हुए और वे अपने-अपने कमरे में चले गए.


इसे भी पढे़ं:-क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद भी नहीं जाने दिया घर, मजदूरों ने किया हंगामा

क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया की प्रवासी मजदूर बीते दो दिन से घर जाने की मांग कर रहे हैं और काफी हंगामा भी मचा रहे हैं. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि कई मजदूरों को छोड़ा गया है और इन मजदूरों को इसलिए रखा गया है कि उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट आने में विलंब होने के कारण उन्हें नहीं छोड़ा जा सका, जांच रिपोर्ट आते ही इन सभी मजदूरों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

पाकुड़: जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से हंगामा करते हुए बाहर निकल गए और पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर प्रवासी मजदूरों को अंदर ले जाया गया.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार दोपहर का भोजन पहुंचाने के लिए कुछ कर्मी धनुष पूजा मध्य विद्यालय पहुंचे थे. जैसे ही क्वॉरेंटाइन सेंटर का मुख्य द्वार को खोला गया सभी प्रवासी मजदूर बाहर निकल गए और मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिसके चलते पाकुड़ दुमका मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह कुछ देर के लिए बाधित हो गया. प्रवासी मजदूरों के सड़क पर बैठ जाने की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव सदलबल धनुष पूजा मध्य विद्यालय पहुंचे और प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर अंदर ले जाया गए.

प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह हैदराबाद से 16 दिन पहले आए थे और प्रशासन के निर्देश के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा है, इसी को लेकर विरोध कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता भी काफी खराब है और इसकी शिकायत करने पर अधिकारी भी अनसुना कर रहे हैं. थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद सभी प्रवासी मजदूर शांत हुए और वे अपने-अपने कमरे में चले गए.


इसे भी पढे़ं:-क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद भी नहीं जाने दिया घर, मजदूरों ने किया हंगामा

क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया की प्रवासी मजदूर बीते दो दिन से घर जाने की मांग कर रहे हैं और काफी हंगामा भी मचा रहे हैं. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि कई मजदूरों को छोड़ा गया है और इन मजदूरों को इसलिए रखा गया है कि उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट आने में विलंब होने के कारण उन्हें नहीं छोड़ा जा सका, जांच रिपोर्ट आते ही इन सभी मजदूरों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.