पाकुड़: जिला मुख्यालय के धनुष पूजा मध्य विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर से हंगामा करते हुए बाहर निकल गए और पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर प्रवासी मजदूरों को अंदर ले जाया गया.
प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह हैदराबाद से 16 दिन पहले आए थे और प्रशासन के निर्देश के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें घर जाने नहीं दिया जा रहा है, इसी को लेकर विरोध कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता भी काफी खराब है और इसकी शिकायत करने पर अधिकारी भी अनसुना कर रहे हैं. थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद सभी प्रवासी मजदूर शांत हुए और वे अपने-अपने कमरे में चले गए.
इसे भी पढे़ं:-क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा होने के बाद भी नहीं जाने दिया घर, मजदूरों ने किया हंगामा
क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया की प्रवासी मजदूर बीते दो दिन से घर जाने की मांग कर रहे हैं और काफी हंगामा भी मचा रहे हैं. मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि कई मजदूरों को छोड़ा गया है और इन मजदूरों को इसलिए रखा गया है कि उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन रिपोर्ट आने में विलंब होने के कारण उन्हें नहीं छोड़ा जा सका, जांच रिपोर्ट आते ही इन सभी मजदूरों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी.