पाकुड़: आगामी 15 मार्च को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों का संपर्क अभियान तेज हो गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेंद्र सिंह के अलावे महामंत्री, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और संगठन सचिव के प्रत्याशी पाकुड़ पहुंचे और बैठक की.
पुलिस पदाधिकारियों को दिलायेंगे उनका हक
बैठक में स्थानीय डेलिगेट सहित पुलिस पदाधिकारियों और एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेंद्र सिंह ने अपने 12 सुत्री घोषणा पत्र की जानकारी दी और 15 मार्च को मतदान में हिस्सा लेकर जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि नियमों से संबंधित अरचनों को समाप्त कराकर राज्य के सभी पदाधिकारियों को उनका हक दिलाने का काम किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-25 दिनों में गैंगरेप-हत्या मामले में सुनवाई पूरी, मंगलवार को आ सकता है फैसला
उम्मीदवारों को माला पहनाकर किया स्वागत
मौके पर उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अखिलेश्वर पांडेय, अरविंद्र प्रसाद यादव, महामंत्री अजय कुमार राम, संयुक्त सचिव मो. महताब आलम, रंजन कुमार और संगठन सचिव पद के प्रत्याशी अंजनी कुमार ने भी अपना विचार रखा. पाकुड़ शाखा के जिलाध्यक्ष विपिन यादव, सनातन मांझी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों को माला पहनाकर स्वागत किया. बता दें कि पाकुड़ जिले में 18 डेलिगेट है जो आगामी 15 मार्च को बतौर मतदाता मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है.