पाकुड़: अब तक रामनवमी, ईस्टर सहित कई त्योहारों के मौके पर जिलेवासियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन किया है. ईद के मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबी अपने-अपने घरों में नमाज अदा करेंगे. सरकार ने भीड़ में नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी है. उक्त जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने पत्रकार सम्मेलन कर दी.
ये भी पढ़ें- गुमलाः कोरोना के 7 नए मामले आने से हड़कंप, 330 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
एसपी ने बताया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी. एसपी ने कहा कि इस्लाम धर्मावलंबी ईद के मौके पर अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें और इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. एसपी ने कहा कि ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति लॉकडाउन होने के कारण सरकार ने नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे से भी स्थिति पर नजर रखेगा. एसपी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ईद पर्व लोग शांति से अपने-अपने घरों में रहकर मनाएं. एसपी ने कहा कि जिले के सभी चौक चौराहों सहित धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी, साथ ही गश्ती भी जारी रहेगा और ड्रोन कैमरे से पूरी निगरानी की जाएगी.