पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के डुमरघाटी में पंचायत प्रतिनिधि और प्रशासन की ओर से मास्क मुहैया नहीं कराया गया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का आश्वासन
सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ दिलीप कुमार महतो और मुखिया सुहागिनी मरांडी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. बीडीओ ने ग्रामीणों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें-कोरोना से निपटने के लिए क्या है सरकार की तैयारी, झारखंड हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, 17 अप्रैल को होगी सुनवाई
मास्क और सेनेटाइजर का वितरण
ग्रामीणों की ओर से सड़क जाम किये जाने को लेकर बीडीओ ने कहा कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसे समझा-बुझाकर हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ग्रामीणों के बीच मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जायेगा.