पाकुड़: हाल के दिनों में जिला खनन टास्क फोर्स टीम की कार्रवाई के बाद ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय के गोकुलपुर में एक बैठक की. जिसमें ट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अवैध कारोबार नहीं करने का निर्णय लिया है. साथ ही ट्रैक्टर में पत्थर या अन्य सामानों के परिवहन के दौरान ओवरलोडिंग नहीं करने, सरकारी दर पर क्रशर यूनिट में चालान देने, बालू परिवहन के लिए बालू घाट में ही चालान निर्गत करने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराने, बिना माइनिंग चालान के खनिजों का परिवहन नहीं करने सहित कई अहम निर्णय लिए गए हैं.
डीसी और मंत्री से मिलने का लिया निर्णयः इस दौरान ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन के मोहम्मद फिरोज ने बताया कि इन सारे मुद्दों को लेकर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और डीसी से मिलेंगे और वाहन परिचालन के दौरान उत्पन्न समस्या को रखेंगे.
पिछले दिनों डीसी के निर्देश पर हुई थी कार्रवाईः गौरतलब है कि हाल में ही डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बिना माइनिंग चलान के चार ट्रैक्टर को जब्त करते हुए एक चालक को गिरफ्तार किया था. खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टर मालिक, चालक और पत्थर सप्लाई करने वाले क्रशर यूनिट संचालक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए क्रशर प्लांट को सील कर दिया था. इस कार्रवाई के बाद वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया था. कई ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहन मालिकों ने खनिजों के अवैध परिवहन को बंद कर दिया है.
अवैध पत्थर खनन और परिवहन करने वालों में हड़कंपः बताते चलें कि डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल खनिजों के अवैध खनन और परिवहन को लेकर बेहद गंभीर हैं. उन्होंने इसके खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स की टीम को कार्रवाई का निर्देश दे रखा है. वहीं पिछले दिनों खनन टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध पत्थर कारोबारी सहित वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.