ETV Bharat / state

पाकुड़ः जिले की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत, कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं ने महागठबंधन को अप्रत्याशित जीत दिलाई है. पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बड़े राजनीतिक दलों को जहां भारी बहुमत मिला है वहीं, कुछ क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.

candidates lost thier bail
पाकुड़ मतगणना स्थल
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 9:49 AM IST

पाकुड़: इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने अलग इतिहास रचा है. पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो, टीएमसी, लोजपा, जदयू, सीपीआईएम, जनता पार्टी और शिवसेना सहित 27 प्रत्याशी अपनी जमानत तक बचा नहीं पाए.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
पाकुड़ विधानसभा के 2 लाख 45 हजार 369 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था और जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मतों में से 6 फीसदी के हिसाब से 14 हजार 722 मत लाने थे. मतों की गिनती में कांग्रेस के आलमगीर आलम 1 लाख 27 हजार 432 और भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता 62 हजार 501 ने मत हासिल किया. पाकुड़ सीट पर भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को छोड़कर बाकी 8 प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा पाए.

ये भी पढ़ें- चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

टीएमसी के असराफुल शेख को 1871, सीपीआईएम के मोहम्मद इकबाल को 3376, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को 1860, जनता पार्टी के पंचानंद ठाकुर को 1231, फारवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद मंडल को 568, लोजपा के साकिर अहमद को 686, शिवसेना के सुरजी देवी को 1077 और निर्दलीय एडवर्ड सोरेन को 3069 वोट मिले.

लिट्टीपाड़ा में 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 44 हजार 175 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल पड़े मत की 6 फीसदी यानी 8 हजार 650 मत लाने वाले प्रत्याशियों की जमानत बचती. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी 66 हजार 663 और भाजपा के दानियल किस्कू को 52 हजार 765 मत हासिल हुआ. भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर 9 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई.
उनमें सीपीआईएम के देवेंद्र देहरी 5244, झाविमो के रसका हेम्ब्रम 7193, टीएमसी के शिवचरण मालतो 2604, जदयू के ईश्वर मरांडी 614, लोजपा के गोपीन हेंब्रम 700, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया 666, फुलमुनी मरांडी 1115, मार्क बास्की 1688 और राजीव मालती 1595 मत मिले.

महेशपुर में 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मिस्त्री सोरेन को छोड़कर 10 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई. यहां कुल 1 लाख 65 हजार 294 वोटरों ने वोट डाला था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने सबसे अधिक 89 हजार 144 मत लाया, जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा के मिस्त्री सोरेन को 55 हजार 76 मत मिले.

ये भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ

मतदान के 6 फीसदी यानी 9 हजार 917 मत जमानत बचाने के लिए लाने थे, लेकिन सीपीआइएम के गोपिन सोरेन 1574, बसपा के शंकर पहाड़िया 1175, झाविमो के शिवधन हेम्ब्रम 2859, टीएमसी के साइमन मुर्मू 1048, आजसू के सुफल मरांडी 2705, झारखंड पीपुल्स पार्टी के ओरी गणेश हेम्ब्रम 1360, जदयू के जंतु सोरेन 1237, निर्दलीय एलियस किस 1101, साउल हांसदा 925 और स्टीफन मरांडी को 1551 मत हासिल हुआ है.

पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा कई प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिला. महेशपुर विधानसभा में 1939, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 3228 और पाकुड़ में 2635 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.

पाकुड़: इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने अलग इतिहास रचा है. पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो, टीएमसी, लोजपा, जदयू, सीपीआईएम, जनता पार्टी और शिवसेना सहित 27 प्रत्याशी अपनी जमानत तक बचा नहीं पाए.

देखें पूरी खबर

पाकुड़ में 8 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
पाकुड़ विधानसभा के 2 लाख 45 हजार 369 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था और जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मतों में से 6 फीसदी के हिसाब से 14 हजार 722 मत लाने थे. मतों की गिनती में कांग्रेस के आलमगीर आलम 1 लाख 27 हजार 432 और भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता 62 हजार 501 ने मत हासिल किया. पाकुड़ सीट पर भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को छोड़कर बाकी 8 प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा पाए.

ये भी पढ़ें- चतरा में नक्सलियों का आतंक, स्टोन माइंस में लगे वाहनों को किया आग के हवाले

टीएमसी के असराफुल शेख को 1871, सीपीआईएम के मोहम्मद इकबाल को 3376, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को 1860, जनता पार्टी के पंचानंद ठाकुर को 1231, फारवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद मंडल को 568, लोजपा के साकिर अहमद को 686, शिवसेना के सुरजी देवी को 1077 और निर्दलीय एडवर्ड सोरेन को 3069 वोट मिले.

लिट्टीपाड़ा में 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 44 हजार 175 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल पड़े मत की 6 फीसदी यानी 8 हजार 650 मत लाने वाले प्रत्याशियों की जमानत बचती. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी 66 हजार 663 और भाजपा के दानियल किस्कू को 52 हजार 765 मत हासिल हुआ. भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर 9 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई.
उनमें सीपीआईएम के देवेंद्र देहरी 5244, झाविमो के रसका हेम्ब्रम 7193, टीएमसी के शिवचरण मालतो 2604, जदयू के ईश्वर मरांडी 614, लोजपा के गोपीन हेंब्रम 700, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया 666, फुलमुनी मरांडी 1115, मार्क बास्की 1688 और राजीव मालती 1595 मत मिले.

महेशपुर में 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मिस्त्री सोरेन को छोड़कर 10 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई. यहां कुल 1 लाख 65 हजार 294 वोटरों ने वोट डाला था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने सबसे अधिक 89 हजार 144 मत लाया, जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा के मिस्त्री सोरेन को 55 हजार 76 मत मिले.

ये भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म पर गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म, महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ

मतदान के 6 फीसदी यानी 9 हजार 917 मत जमानत बचाने के लिए लाने थे, लेकिन सीपीआइएम के गोपिन सोरेन 1574, बसपा के शंकर पहाड़िया 1175, झाविमो के शिवधन हेम्ब्रम 2859, टीएमसी के साइमन मुर्मू 1048, आजसू के सुफल मरांडी 2705, झारखंड पीपुल्स पार्टी के ओरी गणेश हेम्ब्रम 1360, जदयू के जंतु सोरेन 1237, निर्दलीय एलियस किस 1101, साउल हांसदा 925 और स्टीफन मरांडी को 1551 मत हासिल हुआ है.

पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा कई प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिला. महेशपुर विधानसभा में 1939, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 3228 और पाकुड़ में 2635 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया.

Intro:पाकुड़ : इस बार हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओ ने अलग इतिहास रचने का काम किया है। पाकुड़,महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झाविमो, टीएमसी, लोजपा, जदयू, सीपीआईएम, जनता पार्टी, शिवसेना सहित 27 प्रत्याशी अपनी जमानत तक बचा नही पाए।


Body:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 45 हजार 369 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था और जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को कुल मतों में से 6 फ़ीसदी के हिसाब से 14 हजार 722 मत जमानत बचाने के लिए लाने थे। मतों की गिनती में कांग्रेस के आलमगीर आलम 1 लाख 27 हजार 432 एवं भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता 62 हजार 501 मत हासिल किया। पाकुड़ सीट पर भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को छोड़कर शेष 8 प्रत्याशी जमानत तक नहीं बचा पाए। टीएमसी के असराफुल शेख को 1871, सीपीआईएम के मोहम्मद इकबाल को 3376, झाविमो के कमरुद्दीन अंसारी को 1860, जनता पार्टी के पंचानंद ठाकुर को 1231, फारवर्ड ब्लॉक के श्याम चंद मंडल को 568, लोजपा के साकिर अहमद को 686, शिवसेना के सुरजी देवी को 1077 एवं निर्दलीय एडवर्ड सोरेन को 3069 वोट मिले।

वही लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 44 हजार 175 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पड़े मत का 6% 8 हजार 650 मत लाने वाले प्रत्याशी की जमानत बचती। यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिनेश विलियम मरांडी 66 हजार 663 एवं भाजपा के दानियल किस्कू को 52 हजार 765 मत हासिल किया। भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर 9 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई क्योंकि कुल पर मत का 6 फ़ीसदी वोट ये नहीं ला पाए, जो प्रत्याशी जमानत नहीं बचा पाए, उनमें से सीपीआईएम के देवेंद्र देहरी 5244, झाविमो रसका हेम्ब्रम 7193, टीएमसी के शिवचरण मालतो 2604, जदयू के ईश्वर मरांडी 614, लोजपा के गोपीन हेंब्रम 700, निर्दलीय दीपक प्रकाश मड़ैया 666, फुलमुनी मरांडी 1115, मार्क बास्की 1688 एवं राजीव मालती 1595 मत लाया।
महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मिस्त्री सोरेन को छोड़कर 10 प्रत्याशियों की जमानत नहीं बच पाई। यहां कुल 1 लाख 65 हजार 294 वोटरों ने वोट डाला था। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने सर्वाधिक 89 हजार 144 मत लाया। जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा के मिस्त्री सोरेन को 55 हजार 76 मत मिले। इस सीट पर हुए मतदान का 6% 9 हजार 917 मत जमानत बचाने के लिए लाना था परंतु सीपीआईएम के गोपिन सोरेन 1574, बसपा के शंकर पहाड़िया 1175, झाविमो के शिवधन हेम्ब्रम 2859, टीएमसी के साइमन मुर्मू 1048, आजसू के सुफल मरांडी 2705, झारखंड पीपुल्स पार्टी के ओरीगणेश हेम्ब्रम 1360, जदयू के जंतु सोरेन 1237, निर्दलीय एलियस किस 1101, साउल हांसदा 925 एवं स्टीफन मरांडी 1551 मत हासिल किया।


Conclusion:पाकुड़ महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा कई प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिला। महेशपुर विधानसभा में 1939, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 3228 एवं पाकुड़ में 2635 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.