ETV Bharat / state

पाकुड़ के इस मोहल्ले में तीन मई तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक, लगाया नोटिस बोर्ड

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:43 PM IST

पाकुड़ जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 11 सिद्धार्थ नगर के लोगों ने मोहल्ले के मुख्य सड़क में बैरियर लगा दिया है और 3 मई तक आवागमन बंद रहने का बोर्ड लगा दिया है.

पाकुड़ का यह मुहल्ला तीन मई तक रहेगा लॉकडाउन, लगाया नोटिस बोर्ड
मुहल्ला

पाकुड़: देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने आगामी 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी है. इसके बाद गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र के लोग सतर्क हो गये हैं. पाकुड़ जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 11 सिद्धार्थ नगर के लोगों ने मोहल्ले के मुख्य सड़क पर बैरियर लगा दी गई है और 3 मई तक आवागमन बंद रहने का बोर्ड लगा दिया है.

मोहल्लेवासियों का कहना है कि सिद्धार्थ नगर, रेलवे कॉलोनी के रास्ते सदर प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं और ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का न तो पालन करते और न ही मास्क का उपयोग करते हैं. यदि यही हाल रहा तो यहां के लोग सुरक्षित नहीं रहेंगे और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य मोहल्ले के लोगों के आवागमन पर बैरियर लगाकर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बताया गया कि इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को पहले दी गयी और उसके बाद ही बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया है. लगाए गए बैरियर के पास इसी वार्ड के कुछ लोग पहरा भी दे रहे हैं ताकि इस मोहल्ले के अलावा दूसरे क्षेत्र के लोग प्रवेश न कर पाए. मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा और कोरोना संक्रमण तब तक इस वार्ड में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद रहेगा.

पाकुड़: देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री ने आगामी 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दी है. इसके बाद गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र के लोग सतर्क हो गये हैं. पाकुड़ जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 11 सिद्धार्थ नगर के लोगों ने मोहल्ले के मुख्य सड़क पर बैरियर लगा दी गई है और 3 मई तक आवागमन बंद रहने का बोर्ड लगा दिया है.

मोहल्लेवासियों का कहना है कि सिद्धार्थ नगर, रेलवे कॉलोनी के रास्ते सदर प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं और ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का न तो पालन करते और न ही मास्क का उपयोग करते हैं. यदि यही हाल रहा तो यहां के लोग सुरक्षित नहीं रहेंगे और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य मोहल्ले के लोगों के आवागमन पर बैरियर लगाकर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. बताया गया कि इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को पहले दी गयी और उसके बाद ही बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया है. लगाए गए बैरियर के पास इसी वार्ड के कुछ लोग पहरा भी दे रहे हैं ताकि इस मोहल्ले के अलावा दूसरे क्षेत्र के लोग प्रवेश न कर पाए. मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा और कोरोना संक्रमण तब तक इस वार्ड में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.