ETV Bharat / state

राज्य में सत्ता परिवर्तन से पारा टीचरों में खुशी की लहर, नई सरकार से स्थायीकरण को लेकर जगी उम्मीद - Para Teachers Association in pakur

पाकुड़ में पारा शिक्षक राज्य से रघुवर सरकार के जाने की खुशी मना रहे हैं. इस बाबत उन्होंने 28 दिसंबर को संकल्प विजय रैली निकालने की घोषणा की है. उनका कहना है कि उनके रघुवर सरकार विरोधी संकल्प से राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनी, जिसकी उन्हें खुशी है.

joy in para teachers in pakur  due to the Raghuvar government's departure from power
खुशी जाहिर करते पारा शिक्षक
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:03 AM IST

पाकुड़: झारखंड में रघुवर सरकार जाने की खुशी न केवल महागठबंधन दल में शामिल नेता और कार्यकर्ताओं में है बल्कि राज्य के पारा शिक्षकों में भी है. पारा शिक्षक रघुवर सरकार के गिरने से इस तरह गदगद हैं, मानो उन्हें आने वाले दिनों में बड़ी सौगात मिलने वाली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू में तैनात ASI की रांची में इलाज के दौरान मौत, बिहार के बक्सर के थे निवासी

राज्य में सरकार के बदलते ही पारा शिक्षकों में अपनी सेवा स्थायी होने और मानदेय में बढ़ोत्तरी होने की आस जगी है. इसे लकर जिले के पारा शिक्षक आगामी 28 दिसंबर को संकल्प विजय रैली निकालेंगे. यह निर्णय जिला मुख्यालय के गोकुलपुर बगीचा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया.

मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कहा कि रघुवर सरकार की दमनकारी नीतियों, वादाखिलाफी और हक के लिए चलाए गए आंदोलन में शामिल पारा शिक्षकों पर अपनायी गयी दमनात्मक नीति के बाद यह निर्णय लिया गया था कि विधानसभा चुनाव के समय हम और हमारा परिवार भाजपा के खिलाफ वोट करेगा, जिसका परिणाम देखने को मिला.

उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि पारा शिक्षक अपने संकल्प पर अडिग रहे और राज्य से न केवल रघुवर सरकार गयी, बल्कि खुद मुख्यमंत्री भी हार गए. उन्होंने कहा कि उनकी एकजुटता बीजेपी के राज्य में हार का एक कारण रही.

पाकुड़: झारखंड में रघुवर सरकार जाने की खुशी न केवल महागठबंधन दल में शामिल नेता और कार्यकर्ताओं में है बल्कि राज्य के पारा शिक्षकों में भी है. पारा शिक्षक रघुवर सरकार के गिरने से इस तरह गदगद हैं, मानो उन्हें आने वाले दिनों में बड़ी सौगात मिलने वाली है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू में तैनात ASI की रांची में इलाज के दौरान मौत, बिहार के बक्सर के थे निवासी

राज्य में सरकार के बदलते ही पारा शिक्षकों में अपनी सेवा स्थायी होने और मानदेय में बढ़ोत्तरी होने की आस जगी है. इसे लकर जिले के पारा शिक्षक आगामी 28 दिसंबर को संकल्प विजय रैली निकालेंगे. यह निर्णय जिला मुख्यालय के गोकुलपुर बगीचा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया.

मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कहा कि रघुवर सरकार की दमनकारी नीतियों, वादाखिलाफी और हक के लिए चलाए गए आंदोलन में शामिल पारा शिक्षकों पर अपनायी गयी दमनात्मक नीति के बाद यह निर्णय लिया गया था कि विधानसभा चुनाव के समय हम और हमारा परिवार भाजपा के खिलाफ वोट करेगा, जिसका परिणाम देखने को मिला.

उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि पारा शिक्षक अपने संकल्प पर अडिग रहे और राज्य से न केवल रघुवर सरकार गयी, बल्कि खुद मुख्यमंत्री भी हार गए. उन्होंने कहा कि उनकी एकजुटता बीजेपी के राज्य में हार का एक कारण रही.

Intro:बाइट : चितरंजन भंडारी, अध्यक्ष, पारा शिक्षक संघ

पाकुड़: झारखंड में रघुवर सरकार जाने की खुशी न केवल महागठबंधन दल में शामिल नेता व कार्यकर्ताओ में है बल्कि राज्य के पारा शिक्षको में भी। पारा शिक्षक रघुवर सरकार के झारखंड में जाने से इस तरह गदगद है मानो उन्हे आने वाले दिनो में बड़ी सौगात मिलने वाली है।Body:राज्य से सरकार के बदलते ही पारा शिक्षको में अपनी सेवा स्थायी होने एवं मानदेय में बढ़ोत्तरी होने की आश जगी है इसलिए जिले के पारा शिक्षक आगामी 28 दिसम्बर को संकल्प विजय रैली निकालेंगे। यह निर्णय आज जिला मुख्यालय के गोकुलपुर बगीचा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया है। मोर्चा जिलाध्यक्ष चितरंजन भंडारी ने कहा कि रघुवर सरकार के दमनकारी नीतियो, वादा खिलाफी एवं हक और हकुक के लिए चलाये गये आंदोलन में शामिल पारा शिक्षको पर अपनायी गयी दमनात्मक नीति के बाद यह निर्णय लिया गया था कि विधानसभा चुनाव के समय हम और हमारा परिवार भाजपा के खिलाफ वोट करेगा।Conclusion:उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पारा शिक्षक भाई अपने संकल्प पर अडिग रहे और राज्य से न केवल रघुवर सरकार गयी बल्कि खुद मुख्यमंत्री भी हार गये क्योंकि हमारी एकजुटता हार का एक कारण रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.