पाकुड़: झारखंड बचाव मोर्चा का जन संवाद कार्यक्रम जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में आयोजित किया गया. इस जन संवाद कार्यक्रम में जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में परगनैत ग्राम प्रधान समेत गांव के कई बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. जन संवाद के माध्यम से संथाल परगना के बदल रहे डेमोग्राफी सहित आदिवासी समाज, जल, जंगल, जमीन को कैसे बचाया जाये, इस पर खुलकर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें- Godda News: 30 जून को भोगनाडीह में लोबिन हेंब्रम करेंगे राजनीतिक विस्फोट! हेमलाल मुर्मू की जेएमएम में वापसी पर कसा तंज
इस मौके पर विधायक लोबिन हेंब्रम ने मीडिया कर्मियों से कहा कि संथाल परगना का डेमोग्राफी बदल रहा है और मुख्यमंत्री इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में आदिवासी के पास जल, जंगल और जमीन नहीं बचेगा. विधायक लोबिन हेंब्रम ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले एसपीटी एक्ट को मजबूती से लागू करने की बात कही थी और चुनाव जीतने का बाद ठीक इसका उल्टा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी इस पर बात सवाल उठाया गया तो उन्हें बागी करार दिया गया.
विधायक ने कहा कि शासन प्रशासन के नाक के नीचे नियम कानून को ताख में रखकर पल्स अस्पताल बनाया गया, उस वक्त सब सो थे है. जेएमएम विधायक ने कहा कि अब तो जहां भी गड़बड़ होगा, ईडी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में घोटाला और घपले की सही तरीके से जांच की जाए तो छवि रंजन जैसे कई और अधिकारियों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे.
विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट सख्ती से लागू हो, पेशा कानून लागू हो, आदिवासी समाज की रक्षा, स्थानीय नीति लागू हो इसको लेकर हमारा आंदोलन जारी है. अगर जरूरत पड़ी तो इसको लेकर हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.