पाकुड़: जिले के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में महागठबंधन दलों की संयुक्त बैठक हुई. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर स्टीफन मरांडी भी इसमें भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने के सरयू राय के फैसले को सही बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरयू राय ने कैबिनेट में सरकार को सही दिशा दिखाने का काम किया, जिसके आक्रोश में उनका टिकट कटा है.
महागठबंधन मिलकर लड़ेगा चुनाव
स्टीफन मरांडी ने कहा कि सरयू राय राज्य हित में सोचते थे और सही दिशा निर्देश देते रहे हैं. सीएम ने सरयू राय का टिकट काटवाया है. वहीं, महागठबंधन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान गठबंधन के तहत सभी ने मिलकर काम किया था, ठीक उसी तरह तन, मन और धन लगाकर गठबंधन को जिताने का काम किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसरों में भी हलचल, युवाओं ने कहा- सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था बहाल नहीं कर पाई सरकार
भाजपा का होगा सूपड़ा साफ
इस दौरान उन्होंने पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर गठबंधन की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में बदलाव होगा और गठबंधन की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता.
बैठक में पाकुड़ के कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, प्रदेश सचिव तनवीर आलम के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.