पाकुड़: जिला में आयोजित कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब उमड़ा (Bharat Jodo Yatra in Pakur). यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश सचिव तनवीर आलम, प्रमंडलीय कॉर्डिनेटर सुल्तान अहमद, जिलाध्यक्ष उदय लखमानी मुख्य रूप से शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा में भारत जोड़ो यात्रा का हुआ आयोजन, कांग्रेस के दिग्गजों ने केंद्र पर निकाली भड़ास
पाकुड़ सदर प्रखंड के चांचकी गांव से निकाली गयी यात्रा में शामिल हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने रथ मेला मैदान तक पद यात्रा की. मंत्री सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यात्रा के उपरांत रथ मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री सहित वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस ने सभी जाति धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया लेकिन, जब से मोदी सरकार आयी है देश में नफरत की राजनीति चल रही है और इसी को खत्म करने के लिए पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के जरिये देशवासियों को एक सूत्र में बांधने का हम काम कर रहे हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज परिवार एवं समाज टूट रहे हैं.
यात्रा के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी का सवाल है. सुबोधकांत सहाय ने कहा लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन, संवैधानिक ढांचा पर हमला कर किया जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं.