पाकुड़: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार का उद्धाटन डीसी कुलदीप चौधरी और डीडीसी रामनिवास यादव ने संयुक्त रूप से किया.
बिना कारण आवेदन निरस्त हुआ तो होगी कार्रवाई
जनता दरबार में भाग लेने आए सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को डीसी और मौजूद विभागीय अधिकारियों के सामने रखा. इस दौरान डीसी कुलदीप चौधरी ने कई दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का भी वितरण किया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि जनता दरबार में ग्रामीणों के पेंशन, जाति, आय, निवास, पेयजल से संबंधित दिए गए आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों और कर्मियो को सख्त निर्देश दिया गया है. यदि बिना किसी ठोस कारण किसी भी आवेदक के आवेदन को निरस्त किया जाता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मी के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.
ग्रामीणों की हुई स्वास्थ्य जांच
इस मौके पर डीसी ने कहा कि इसके पूर्व भी जिले के अन्य प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जा चुका है. इस दौरान ग्रामीणों के दिए गए आवेदनों का भी निष्पादन किया जा रहा है. जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को डीसी और संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जहां स्वास्थ विभाग के स्टाॅल में कई लोगों ने अपनी स्वास्थ जांच कराई और निःशुल्क दवा भी ली.