पाकुड़: बारिश के अभाव में लगातार जलस्तर नीचे जाने के कारण लोगों को पानी की समस्या हो रही है. यही वजह है कि जिले के लगभग128 पंचायतों में जल संरक्षण के लिए जल शक्ति अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और गांव के लोग श्रमदान कर जल संरक्षण की योजना को अमलीजामा पहनाएंगे.
जल शक्ति अभियान की चलाने की जानकारी सूचना भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को दी गई. कार्यशाला में डीडीसी रामनिवास यादव ने मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को जल शक्ति अभियान के तहत नालों में बर्बाद हो रहे पानी को रोकने, भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाने, वर्षा जल को जलाशयों तक पहुंचाने के लिए सुगम रास्ता सुनिश्चित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
डीडीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों को 125 योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण करने की जानकारी दी. जलशक्ति अभियान के तहत आगामी 7 जुलाई को जल संचयन के लिए श्रमदान कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया गया. इस कार्यशाला में पानी का सही उपयोग कहां और कैसे करें इसकी भी विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रमें जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला के अलावे मुखिया और सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.