पाकुड़: स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती जिला में मनायी जा रही (Swami Vivekananda Jayanti in Pakur) है. इस मौके पर रेलवे मैदान में अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन वॉलीबॉल संघ द्वारा किया गया है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के साथ साथ बिहार, पश्चिम बंगाल के कुल 12 टीम के खिलाड़ी भाग लेने पाकुड़ पहुंचे हैं. खिताब के लिए सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो हाथ कर रहे (Pakur Interstate volleyball competition) हैं.
इसे भी पढ़ें- Swami Vivekananda Birth Anniversary: स्वामी विवेकानंद जयंती पर झारखंड के नेताओं ने ट्वीट कर किया नमन
स्वामी विवेकानंद को किया नमनः पाकुड़ में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, आरपीएफ और जीआरपी थाना प्रभारी ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर सभी स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कोच संजय कुमार ओझा ने कहा कि जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन पिछले 15 साल से स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर खेलकूद का आयोजन करा रही है. इस साल बिहार के भागलपुर, जमालपुर, घोगा, पश्चिम बंगाल के बोलपुर, बर्धमान, सैंथिया के अलावा राजमहल सहित पाकुड़ जिला के कुल 12 टीमों ने भाग लिया है. संजय कुमार ओझा ने बताया कि यह प्रतियोगिता एक दिवसीय है, इस टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीम को वॉलीबॉल एसोसिएशन पुरष्कृत करेगी.
संकल्प के साथ आगे बढ़े युवा-एसडीपीओः इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पीढ़ी एक लक्ष्य निर्धारण करे और स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलें. एसडीपीओ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का संदेश है कि जबतक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति करो, इसी संकल्प के साथ युवा पीढ़ी को आगे बढ़ना चाहए. इस अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए जिला के महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे और खेल का आनंद उठा रहे हैं.
पाकुड़ में स्वामी विवेकानंद जयंती पर अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिसाबी राय, लालटू भौमिक, दिलीप कुमार शर्मा, अनिकेत गोस्वामी, अजीत कुमार मंडल, मुन्ना रविदास, संजय राय, ओमप्रकाश नाथ, राहुल कुमार, निर्भय सिंह, राज चौधरी, अंकित कुमार, जितेश रजक, अर्पित दुबे, सोनू कुमार, गौतम कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई है.