सिमडेगा: पुलिस को नशे के खिलाफ एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ओडिशा से नेपाल जाते हुए 76 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है. जब्त किए गए गांजे की कीमत करीब 38 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रांची पुलिस ने दो किलोमीटर पीछा कर पकड़ा नशीला कंसाइमेंट, 130 किलो गांजा किया जब्त
वाहन चेकिंग में तलाशी के दौरान टाटा नेक्सन कार की बीच वाली सीट के नीचे से 01 किलोग्राम का 36 पैकेट गांजा, जो भूरा रंग के प्लास्टिक रैपर में सुरक्षित रखा था. इसके अलावा कार के पीछे डिक्की से लाल रंग की बोरी से 11 किलोग्राम का 03 पैकेट और 07 किलोग्राम का 01 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 76 किलोग्राम है. कार से बरामद गांजा का इंटरनेशनल मार्केट में अनुमानित मूल्य करीब 38 लाख रुपया बताई जा रही है. कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
सिमडेगा एसपी डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि जिला स्तरीय सघन वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी. जिसके तहत ओड़िशा की ओर से टाटा नेक्सन कार में भारी मात्रा में गांजा रांची बिहार होते हुए नेपाल ले जाया जा रहा था. बासजोर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में एनएच-143 पर सघन वाहन जांच के दौरान ही एक सिल्वर रंग की टाटा नेक्सन कार (रजिस्ट्रेशन नंबर ODI5M-7693) यहां पहुंची.
चेकिंग के दौरान कार को रूकने का इशारा किया गया तो टाटा नेक्सन कार में सवार एक व्यक्ति कार से उतरकर भागने लगा. जिसके बाद सतर्क एवं सजग बांसजोर ओपी पुलिस टीम ने उसे खेदड़कर धर दबोचा. पूछताछ करने पर पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम आनंद साहू बताया. उसने अपराध स्वीकार करते हुए इस बात को भी कबूल किया कि वो टाटा नेक्सन गाड़ी में गांजा लोड कर बोध (ओड़िशा) से राउरकेला, वेदव्यास होते रांची ले जा रहा था, जहां से बिहार होते हुए ये गांजा नेपाल ले जाना था.
इसे भी पढ़ें- गिरफ्त में नशे के सौदागरः एक करोड़ रुपये के डोडा के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस को नशे के सौदागरों के विरुद्ध एक बार फिर सफलता मिली है. जिला स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान गांजा की अवैध तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय शातिर तस्कर को बांसजोर ओपी की पुलिस टीम ने 76 किलो गांजा पकड़ा है. जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 38 लाख रुपए आंकी जा रही है. तस्कर को एक कार से रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.