ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस ने स्टेशन के समीप की छापेमारी, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

पाकुड़ पुलिस ने रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया (Interstate Ganja Smuggler Gang Arrested In Pakur) है. पुलिस मामला दर्ज कर तस्करों से पूछताछ कर रही है.

Interstate Ganja Smuggler Gang Arrested In Pakur
SDPO Ajit Kumar Vimal giving Information in PC
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:57 PM IST

पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Interstate Ganja Smuggler Gang Arrested In Pakur) किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और बच्चा शामिल है. पुलिस मामला दर्ज कर तस्करों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि असम से तीन-चार लोग गांजा लेकर पाकुड़ के रास्ते बिहार के भागलपुर जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई और योजना बना कर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

ये भी पढे़ं-गर्भवती प्रेमिका ने खुले में शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, तो सिरफिरे आशिक ने कर दी हत्या

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के समीप जांच में पुलिस को मिली सफलताः गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर, मुफसिल और महिला थाना प्रभारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पाकुड़ रेलवे स्टेशन के निकट सादे लिबास में पहुंच कर जांच अभियान (Police Raid Near Pakur Railway Station) चलाया. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी की भनक लगते ही गांजा तस्कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर सभी को धर दबोचा और तलाशी के दौरान बैग में रखा 20 किलो गांजा जब्त किया गया.

पकड़े गए आरोपी भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ में करते थे गांजा की तस्करीः एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से संटू कुमार यादव, शेख गुरफान, मो हनीफ बिहार राज्य के भागलपुर जिले के पीरपैंती के निवासी हैं. जबकि शोभा कुमारी साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी की रहने वाली है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि ये चारों काफी दिनों से भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में गांजा तस्करी करते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, मुफसिल थाना प्रभारी मिंटू भारती, महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार दुबे, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव, सुशीला आदि शामिल थे.

पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Interstate Ganja Smuggler Gang Arrested In Pakur) किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और बच्चा शामिल है. पुलिस मामला दर्ज कर तस्करों से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि असम से तीन-चार लोग गांजा लेकर पाकुड़ के रास्ते बिहार के भागलपुर जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई और योजना बना कर कार्रवाई की. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

ये भी पढे़ं-गर्भवती प्रेमिका ने खुले में शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार, तो सिरफिरे आशिक ने कर दी हत्या

पाकुड़ रेलवे स्टेशन के समीप जांच में पुलिस को मिली सफलताः गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर, मुफसिल और महिला थाना प्रभारी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पाकुड़ रेलवे स्टेशन के निकट सादे लिबास में पहुंच कर जांच अभियान (Police Raid Near Pakur Railway Station) चलाया. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी की भनक लगते ही गांजा तस्कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर सभी को धर दबोचा और तलाशी के दौरान बैग में रखा 20 किलो गांजा जब्त किया गया.

पकड़े गए आरोपी भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ में करते थे गांजा की तस्करीः एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों में से संटू कुमार यादव, शेख गुरफान, मो हनीफ बिहार राज्य के भागलपुर जिले के पीरपैंती के निवासी हैं. जबकि शोभा कुमारी साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी की रहने वाली है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि ये चारों काफी दिनों से भागलपुर, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में गांजा तस्करी करते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस टीम में ये थे शामिलः छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, मुफसिल थाना प्रभारी मिंटू भारती, महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार दुबे, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद यादव, सुशीला आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.