पाकुड़: क्यूल जंक्शन में रेलवे के इंटर लॉकिंग का काम शुरू कराए जाने के कारण पाकुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 10 लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक डीडी हेंब्रम ने दी.
ये भी पढ़ें-RIMS में ही रहना चाहते हैं लालू यादव, नहीं जाना चाहते AIMS, डॉक्टरों से बयां की अपनी इच्छा
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि एनआई वर्क के कारण 13133 सियालदाह-वाराणसी, 13199 सियालदाह-दिल्ली, 13023 हावड़ा-गया, 53043 हावड़ा-राजगीर सहित कुल 10 ट्रेनें रद्द कर दी गयी. स्टेशन प्रबंधक ने बताया इंटर लॉकिंग का काम 2 अप्रैल तक चलेगा. उन्होंने बताया कि क्यूल जंक्शन से होकर गुजरने वाली अप एंड डाउन दोनों ओर की ट्रेनें प्रभावित हुई है. प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन रद्द होने की सूचना पाकुड़ रेल संबंधित विभागों को मेमो से भेजा गया है.
बता दें कि आगामी 10 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है और इस समय ट्रेनों को रद्द किए जाने से त्योहार के मौके पर अपने अपने घर तक पहुंचने में यात्रियों को काफी परेशानी तो होगी ही साथ-साथ अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त खर्च भी करना पड़ेगा.