पाकुड़: लोगों में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता की जांच करने बुधवार को दिल्ली से आईसीएमआर की 20 सदस्यीय टीम पहुंची. टीम में शामिल प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर ने जिले के 10 गांव के चार सौ लोगों का ब्लड सैंपल लिया.
सिरम जांच के लिए भेजा जाएगा दिल्ली
डब्लूएचओ के सविलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुब ने बताया कि पाकुड़ जिले के 10 गांव का चयन ब्लड सैंपल संग्रह के लिए किया गया था. इन गांव के 40-40 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है. जिसका सिरम जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि ब्लड संग्रह का मकसद कोविड-19 का इम्युनिटी टेस्ट करना है.
ये भी पढ़ें-उत्कृष्ट सेवा देने के लिए हजारीबाग का निजी अस्पताल झारखंड में हुआ टॉप, देश में मिला 10वां स्थान
बीमारी से लड़ने की क्षमता
वहीं, लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुशल एक्का ने बताया कि आइसीएमआर दिल्ली की टीम लोगों के इम्युनिटी स्टेटस जानने के लिए ब्लड सैंपल ले रही हैं. इसकी जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि बीमारी से लड़ने की क्षमता किस स्तर पर लोगों में है.
जांच के लिए तीन जिलों का चयन
एक्का ने बताया कि आइसीएमआर की टीम को यह देखना चाहिए कि लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता आई है कि नहीं. बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च दिल्ली ने झारखंड के सिमडेगा, लातेहार और पाकुड़ जिले का चयन किया गया था. क्योंकि राज्य के ये तीन जिले ग्रीन जोन में थे.