पाकुड़: हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर जिले के हजारों लाभुकों को सौगात दी गई. जिले में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी हुआ. जिला प्रशासन ने विकास मेला का आयोजन कर जिलेवासियों को सरकार के विकास और कल्याणकारी योजनाओं का तोहफा दिया. जिला मुख्यालय के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में विकास मेला का उद्घाटन डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल सहित सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने किया.
इसे भी पढे़ं: हेमंत सरकार का 1 साल पूरा होने पर आजसू ने मनाया विश्वासघात दिवस, कहा-वादों पर खरी नहीं उतरी
जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉल
कार्यक्रम के मौके पर मौजूद एसपी मणिलाल मंडल ने खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अत्याचार पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनसहयोग से घटित अपराधों के उद्भेदन भी किया गया. उन्होंने लोगों से बेहिचक अपनी बातों को पुलिस के सामने रखने की अपील की. विकास मेला में जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्टॉल में लोगों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें मुफ्त दवा भी दी गई.