पाकुड़: पिछले 18 अगस्त से हावड़ा रेल डिवीजन के बहरवा रेल खंड पर पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचलन बंद होने के खिलाफ विरोध जाहिर किया गया है. इसके विरुद्ध ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन और ईस्टर्न रेलवे मेंस एसोसिएशन ने स्टेशन प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें इजरप्पा एवं इआरएमयू ने रेल यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रामपुरहाट बरहरवा रेल खंड पर चालू करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम के दौरान भिड़े विधायक इरफान अंसारी और सांसद सुनील सोरेन के समर्थक, जमकर हुई नोकझोंक
पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि रेलवे पहले से ही कोई न कोई बहाना बनाकर ट्रेनों का परिचलन बंद कर रहा है. हाल में इंटरलॉकिंग कार्य का बहाना कर के लूप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जबकि पश्चिम बंगाल में ट्रेनों का परिचलन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराएं नहीं तो हमारे द्वारा रेल का चक्का जाम किया जाएगा. पत्थर और कोयले से लदे ट्रेनों को आसानी से ले जाया जा रहा है और यात्रियों के लिए ट्रेनों को बंद कर दिया गया है.
इस मामले पर ईआरएमयू के सचिव संजय ओझा ने बताया कि लोकल ट्रेनों को बंद होने से रेल कर्मियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जीएम के नाम एक मांग पत्र स्टेशन मास्टर को सौंपा गया है. जिसमें मांग की गई है कि पेट्रोल स्पेशल का परिचालन कराया जाए ताकि रेलकर्मी और यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिले.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिग्नल सिष्टम दुरुस्त करने को लेकर हावड़ा रेल डिवीजन ने बीते 18 अगस्त से 6 सितंबर तक दर्जनों एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.