पाकुड़: आगामी 19 मई को राजमहल संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने की. आईजी ने एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की और किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-रामनवमी पर निकली भव्य झांकियां, लोगों ने लगाए जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे
समीक्षा के उपरांत आईजी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यालय से दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है. साथ ही उन्होंने झारखंड के लोगों से भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील भी की.
समीक्षा बैठक में एसपी सुनील भास्कर के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर, सहित महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, नगर, मुफसिल थाना के थानेदार, कंट्रोल रूम प्रभारी मौजूद रहे.