पाकुड़: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की टीम गुरूवार को पाकुड़ पहुंची. टीम में शामिल चिकित्सकों एवं कर्मियों ने सैकड़ों लोगों का सैम्पल लिया और रैपिड किट से एंटीबॉडी का टेस्ट किया. इसकी जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने दी.
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिले के हिरणपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया एवं पाकुड़ प्रखंड के फतेहपुर, राजापुर, लखनपुर, रांगा आदि गांव के 240 महिला पुरूषों का सैम्पल संग्रह किया गया.
यह भी पढ़ेंः स्पीकर ट्रिब्यूनल में जाएगा JVM के पूर्व विधायकों का मामला, तीनों को देनी होगी सफाई
सैम्पल लेने के उपरांत टीम के सदस्यों ने रैपिड किट से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटी बॉडी का टेस्ट किया. जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 400 लोगों का सैम्पल लिया जाना है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स की टीम कोरोना के फैलाव के कुछ दिनों बाद ही पाकुड़ जिला पहुंची थी और लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों का सैम्पल संग्रह किया था.