पाकुड़: झारखंड में पांचवे चरण के तहत संथाल परगना की 16 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होना है. आखिरी चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
इसी कड़ी में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी चुनावी सभा को संबोधित करने संथाल गए थे. संथाल में सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने एक ऐसा बयान दे डाला जिसकी चर्चा झारखंड की राजनीति में लंबे समय तक होती रहेगी.
ये भी देखें- कांग्रेस हर पाकिस्तानी को नागरिकता देने का एलान करे : मोदी
दरअसल, पाकुड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. हेमंत सोरेन के निशाने पर बीजेपी और खासकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे. हेमंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग भगवा धारण कर शादी नहीं करते है और बाद में हमारी बहू-बेटियों की इज्जत लुटते है. इस तरह के कई मामलों में बीजेपी नेताओं के नाम सामने आते है.