पाकुड़ः जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने महेशपुर प्रखंड के रतनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और पार्टी प्रत्याशी प्रोफेसर स्टीफन मरांडी को जीताने की अपील की.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा कि जनता की सेवा करने के बजाय लोगों को आपस में लड़ाने का काम बीजेपी के शासनकाल में हो रहा है. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि किसी दूसरे चुनाव चिन्ह पर बटन दबाया तो बीजेपी की जीत होगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा के चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 62.54 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजनवाली सरकार झारखंड में फुट डालो राज करों की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड को अगर बचाना है तो बीजेपी जैसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. उन्होंने प्रदेश में लागू की गयी जनविरोधी नीतियों पर विरोध जताते हुए प्रदेश को खुशहाल बनाने के लिए गठबंधन की सरकार राज्य में स्थापित करने की वकालत की.
हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार और गरीबों को उनका अधिकार दिया जायेगा. इस दौरान चुनावी सभा को प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला प्रवक्ता शाहीद इकबाल, देवीधन टुडू आदि भी मौजूद रहे.